पटना : नये साल के दूसरे सप्ताह में आम लोगों को प्याज की बढ़ी कीमत से राहत मिल सकती है. कारोबारियों की मानें, तो प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है. मंगलवार को राजधानी के खुदरा बाजार में नासिक वाला प्याज 90- 100 और अफगानी प्याज 85 से 95 रुपये प्रति किलो बिका.
Advertisement
15 तक प्याज की कीमत पहुंच सकती है 60 रुपये
पटना : नये साल के दूसरे सप्ताह में आम लोगों को प्याज की बढ़ी कीमत से राहत मिल सकती है. कारोबारियों की मानें, तो प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है. मंगलवार को राजधानी के खुदरा बाजार में नासिक वाला प्याज 90- 100 और अफगानी प्याज 85 से 95 रुपये प्रति […]
वहीं, कुछ इलाकों में आज भी प्याज की कीमत 100-110 रुपये प्रति किलो रहा. खुदरा विक्रेताओं की मानें, तो अफगानी प्याज के खरीदार काफी कम हैं. कारोबारियों का कहना है कि 31 दिसंबर तक प्याज की मांग अधिक रहेगी. उसके बाद बाजार स्थिर हो जाता है.
धीरे-धीरे आ रही है गिरावट : मीठापुर के थोक कारोबारी संतोष कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे प्याज के भाव में गिरावट आ रही है. आज थोक मंडी में नासिक का प्याज 75 से 82 रुपये प्रति किलो रहा. इस तरह पिछले दो दिनों में 10 रुपये प्रति किलो की कमी आयी है.
उन्होंने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच जायेगी. वहीं, आलू-प्याज व्यवसायी संघ (बाजार समिति) के अध्यक्ष आनंद रंजन रिंकू ने बताया कि नासिक से प्याज आना शुरू हो गया है. इसके कारण पिछले कई दिनों से प्याज के भाव में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बार वहां पैदावार अच्छी हुई है.
आने वाले दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश से भी प्याज थोक मंडी में आना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कीमत गिरने के कारण कारोबारियों ने अपना-अपना अाॅर्डर बढ़ा दिया है. आने वाले दिनों में और कीमत गिरने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement