28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदार के फ्लैट से लाखों की संपत्ति और गाड़ी चोरी

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के एमआइजी स्थित बीएच कॉलोनी सेक्टर तीन के ब्लाॅक सात में फ्लैट संख्या 28 में रहने वाले किराना दुकानदार नवीन कुमार सिंह के फ्लैट से लगभग सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व घर के अंदर लगी कार चोरी हो गयी. पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में […]

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के एमआइजी स्थित बीएच कॉलोनी सेक्टर तीन के ब्लाॅक सात में फ्लैट संख्या 28 में रहने वाले किराना दुकानदार नवीन कुमार सिंह के फ्लैट से लगभग सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति व घर के अंदर लगी कार चोरी हो गयी.

पीड़ित ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि बीते सोमवार की रात नौ बजे घर व गेट में ताला लगा कर सामने में स्थित दूसरे फ्लैट में पति-पत्नी सो रहे थे. मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे जब आये, तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था.
कार भी गायब है. इसके बाद कमरे में आया, तो देखा कि वहां का ताला टूटा है. दोनों अलमारी व बक्सा टूटा हुआ था. घर का सामान अस्त-व्यस्त है. चोरों ने गहने समेत लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती कपड़े तक की चोरी कर ली. इसके अलावा भी अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये.
दुकानदार ने बताया कि हाल में घर में शादी हुई थी. उसी में गहना रखा हुआ था. अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
दनियावां से बाइक चोरी
दनियावां. बाजार से मंगलवार की दोपहर अमरेंद्र प्रसाद के पुत्र सुमित कुमार की बाइक चोरी हो गयी. दनियावां बाजार में बनारसी भुजा वाले के सामने लगाकर दस मिनट मिनट के लिए भुजा दुकान में रुका ही था कि घात लगाये उचक्कों ने उसकी बाइक चुरा कर रफू चक्कर हो गये. पीड़ित द्वारा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें