11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 विमान देर से लैंड गो एयर की पटना-दिल्ली फ्लाइट रद्द

पटना : बढ़ते धुंध और खराब मौसम के असर से पटना का एयर ट्रैफिक रविवार को बेहाल रहा. इसके कारण दिल्ली से दोपहर 12.20 में पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8131 रद्द रही, जबकि 22 विमान देर से उड़े. इनमें छह विमान की देरी एक से साढ़े तीन घंटे के बीच रही, जबकि […]

पटना : बढ़ते धुंध और खराब मौसम के असर से पटना का एयर ट्रैफिक रविवार को बेहाल रहा. इसके कारण दिल्ली से दोपहर 12.20 में पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8131 रद्द रही, जबकि 22 विमान देर से उड़े. इनमें छह विमान की देरी एक से साढ़े तीन घंटे के बीच रही, जबकि 16 की एक घंटे से कम रही. दृश्यता के एक हजार मीटर से नीचे चले जाने से पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग देर से शुरू हुई.
स्पाइसजेट की SG8721 यहां उतरने वाली पहली फ्लाइट थी, जो 22 मिनट की देरी से सुबह 9:22 बजे उतरी. सबसे अधिक देर एयर इंडिया की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट AI673 रही जो सुबह 10.20 की बजाय 3:34 घंटे की देरी से दोपहर 1:54 बजे उतरी. इंडिगो की बेंगलुरू से पटना आने वाली फ्लाइट 6E485 2:08 घंटे की देरी से शाम 4:33 बजे पहुंची.
स्पाइसजेट की SG8751 निर्धारित समय से 1:24 घंटा की देरी से शाम 4:29 बजे लैंड की. अमृतसर से पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI726 निर्धारित समय से 2:22 घंटे की देरी से शाम 7:27 बजे पहुंची. लखनऊ से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E342 निर्धारित समय से 1:11 घंटा की देरी से शाम 7:21 बजे पहुंची. हैदराबाद से पटना आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8515 निर्धारित समय से 1:50 घंटा की देरी से शाम 7:27 बजे पहुंची.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel