27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दारोगा बहाली परीक्षा, प्रश्नपत्र वायरल होने की खबरों के बीच जीएस रहा टफ

495 सेंटर बनाये गये थे प्रदेश में, दो पाली में ली गयी परीक्षा पटना : प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह के बीच रविवार को पटना में दारोगा की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 2446 पदों के लिए ली गयी इस परीक्षा के लिए पटना में चार दर्जन से अधिक […]

495 सेंटर बनाये गये थे प्रदेश में, दो पाली में ली गयी परीक्षा
पटना : प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह के बीच रविवार को पटना में दारोगा की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 2446 पदों के लिए ली गयी इस परीक्षा के लिए पटना में चार दर्जन से अधिक केंद्र बनाये गये थे. दोपहर में परीक्षा के दौरान ही मोबाइल पर प्रश्नपत्र वायरल हो गया.
हालांकि, परीक्षा पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा. परीक्षा में मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं थी अौर न ही परीक्षा के बाद प्रश्नपत्र को केंद्र से बाहर ले जाना था. फिर भी प्रश्नपत्र की खींची हुई फोटो मोबाइल पर वायरल होने से परीक्षार्थियों के बीच चर्चा का बाजार गर्म रहा. परीक्षा में शामिल छात्रों ने बताया कि परीक्षा में कहीं से कोई परेशानी नहीं हुई. प्रश्न पत्र काफी सुलझे हुए थे और सरल थे. जीएस थोड़ा टफ था. बाकी कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई.
परीक्षा दो पालियों में हुई. समय से पहले सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये थे. कुल 200 नंबर के 100 प्रश्न पूछे गये थे. प्रथम पाली में प्रश्न सामान्य स्तर के थे, परंतु विश्व भूगोल के कुछ प्रश्न कठिन थे. साथ ही साथ करंट अफेयर्स के प्रश्न थोड़े लंबे व रिजनिंग पर आधारित थे. कुल मिलाकर अन्य प्रश्न एनसीइआरटी से उठाये गये थे. दूसरी पाली में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान के सारे प्रश्न एनसीइआरटी के थे. साइंस के प्रश्न 10वीं के स्तर के थे. गणित से पांच प्रश्न पूछे गये थे.
56-60 कटऑफ जाने की उम्मीद : डाॅ एम रहमान ने कहा कि जनरल का कट ऑफ 56-60, ओबीसी (52-56), इबीसी (48-52), एससी-एसटी (45-48) जबकि महिला का (38-42) कटऑफ जाने की संभावना है.
परीक्षा रद्द करने की मांग
छात्रों ने प्रश्नपत्र लीक का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है. पटना विवि के छात्र नेता दीपांकर गौरव ने बताया कि जब परीक्षार्थी परीक्षा देकर निकले, तो मोबाइल पर वायरल प्रश्नपत्र और पूछे गये प्रश्न समान थे.
प्रदेश छात्र लोक समता के प्रधान महासचिव सौरव कुमार सिंह ने कहा कि आरा के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्रों ने भी प्रश्नपत्र वायरल होने का आरोप लगाया. दारोगा भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को जल्द-से-जल्द इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश देने चाहिए.
आरा, नवादा व बक्सर में हंगामा
राज्य में रविवार (22 दिसंबर) को दारोगा बहाली की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. दो जिलों आरा और नवादा में एक-एक परीक्षा केंद्रों में पेपर लीक करने की अफवाह उड़ी, लेकिन इसकी जांच करने पर पूरा मामला गलत पाया गया. इन दोनों स्थानों पर व्हाट्स एप पर परीक्षा-पत्र लीक होने की बात सामने आयी थी.
इसके बाद थोड़े देर तक दोनों परीक्षा केंद्रों में हंगामा होता रहा. नवादा के डीपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र पर पहली पाली की परीक्षा रद्द करने की बात सामने आ रही है. आयोग के स्तर से इस मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं. यहां हंगामा करने के मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. आरा के जैन बाला कन्या इंटर विद्यालय में हंगामा करने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
आरा और नवादा में इस मामले में एक-एक एफआइआर भी की गयी है. इस कारण से आरा में परीक्षा थोड़ी देर से शुरू हुई. जमुई के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक घंटा परीक्षा देर से शुरू हुई, लेकिन बाद में अतिरिक्त समय देकर इसे एडजस्ट कर दिया गया.
वहीं, सासाराम के एक परीक्षा केंद्र से चार परीक्षार्थियों के प्रश्न-पत्र साथ लेकर भागने की सूचना मिल रही है. हालांकि इस मामले की आयोग के स्तर से कोई पुष्टि नहीं हुई है. परंतु सूचना मिल रही है कि इस मामले में संबंधित अभ्यर्थियों पर एफआइआर भी दर्ज की गयी है. बक्सर में परीक्षा के दौरान रविवार को एलबीटी कॉलेज परिसर केंद्र पर एक परीक्षार्थी प्रश्न पत्र समेत उत्तर पुस्तिका को फाड़ दिया. वहीं बिहारशरीफ में तीन परीक्षा केंद्रों से तीन मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें