27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर : बाइक और सोने की चेन के लिए की गयी हत्या

परिजनों ने लगाया आरोप दानापुर : थाने के पीपा पुल घाट पर गंगा नदी से शुक्रवार को मिली विवाहिता के शव की शिनाख्त बिहटा के नेउरी निवासी सुषमा देवी (27) के रूप में हुई. शनिवार की सुबह समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद मृतका के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही […]

परिजनों ने लगाया आरोप
दानापुर : थाने के पीपा पुल घाट पर गंगा नदी से शुक्रवार को मिली विवाहिता के शव की शिनाख्त बिहटा के नेउरी निवासी सुषमा देवी (27) के रूप में हुई. शनिवार की सुबह समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के बाद मृतका के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही चीत्कार कर उठे.
मृतका के भाई गोविंदा ने थाना में मृतका की ससुराल वालों पर हत्या कर साक्ष्य छिपाने को लेकर गंगा नदी में फेंकने का आरोप हुए मामला दर्ज कराया है. मृतका के पति विकास, ससुर रामजनम राय, भैंसुर अरविंद व उनकी पत्नी पर हत्या कर लाश गायब करने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर निवासी गोविंदा ने बताया कि मई 2017 में सुषमा की शादी बिहटा के नेउरी निवासी शिवजनम राय के पुत्र विकास कुमार से हुई थी. उसने बताया कि बुधवार को विकास सुषमा को विदाई करा कर ले गया था. गुरुवार को लोगों ने सुषमा की मौत की सूचना दी.
जिस पर शुक्रवार को सुषमा के ससुराल पहुंचे तो ससुराल वालों ने बताया कि उसकी मौत हो गयी. उसका अंतिम संस्‍कार कर दिया गया. गोविंदा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बाइक के लिए ससुराल वाले सुषमा को मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. थानाध्‍यक्ष राजेश कुमार सिन्‍हा ने बताया कि मृतका के भाई गोविंद के बयान पर मृतक के पति, ससुर, भैंसुर व गोतनी के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें