Advertisement
बिहटा के लापता युवक की गला दबा हत्या कर नौबतपुर में फेंक दिया शव
मंगलवार की दोपहर बाजार जाने के लिए घर से निकला था युवक बिहटा/नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर से बिहटा भगवतीपुर से लापता युवक का शव नौबतपुर सरमेरा के किनारे से मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या में मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है. मृतक की पहचान बिहटा […]
मंगलवार की दोपहर बाजार जाने के लिए घर से निकला था युवक
बिहटा/नौबतपुर : मंगलवार की दोपहर से बिहटा भगवतीपुर से लापता युवक का शव नौबतपुर सरमेरा के किनारे से मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. परिजनों के अनुसार प्रथम दृष्ट्या में मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है. मृतक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के भगवतीपुर निवासी कुंभ करण वर्मा के पुत्र भगवान वर्मा (45) के रूप में हुई है. हत्या की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के अनुसार भगवान वर्मा के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण साफ हो सकेगा. बताया जाता है कि मंगलवार को अपराह्न करीब ढाई बजे भगवान घर से सदीसोपुर बाजार जाने के लिए निकला था. देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच सुबह नौबतपुर इलाके के सरमेरा किनारे शव बरामद किया गया.
मृतक की पत्नी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
शव को देखते ही सूचना पर परिजन पहुंचे और लाश की पहचान भगवान वर्मा के रूप में की. सूचना पर पहुंची नौबतपुर और बिहटा की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक की पत्नी लीलावती देवी, पुत्र राजू कुमार, सोमू कुमार, सन्नी कुमार पुत्री नेहा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल था.
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने घटना की पुष्टि की. घटनास्थल नौबतपुर थाना क्षेत्र का है. वहीं इस संबंध में मृतक भगवान वर्मा की पत्नी ने नौबतपुर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है. हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement