बिहटा : सोमवार को दानापुर रेल मंडल के ब्लॉक हॉट सी के समीप अप लाइन पर मालगाड़ी से भैंस के कटने के बाद इंजन में खराबी आने से अप लाइन का परिचालन करीब तीन घंटे तक बाधित हो गया. इस कारण 13119 अप सियालदह-दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस बिहटा स्टेशन पर चार बजे से खड़ी रही.
Advertisement
ट्रेन के इंजन में आयी खराबी तीन घंटे परिचालन बािधत
बिहटा : सोमवार को दानापुर रेल मंडल के ब्लॉक हॉट सी के समीप अप लाइन पर मालगाड़ी से भैंस के कटने के बाद इंजन में खराबी आने से अप लाइन का परिचालन करीब तीन घंटे तक बाधित हो गया. इस कारण 13119 अप सियालदह-दिल्ली अपर इंडिया एक्सप्रेस बिहटा स्टेशन पर चार बजे से खड़ी रही. […]
वहीं जनसाधारण एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस और विक्रमशिला एक्सप्रेस को बिहटा स्टेशन पर रोककर चलाया गया. वहीं करीब तीन घंटे के बाद मालगाड़ी का इंजन ठीक कर परिचालन सुचारु किया गया. इस संबंध में स्टेशन मास्टर विष्णु कुमार ने बताया कि मालगाड़ी करीब साढ़े तीन बजे अप लाइन से गुजर रही थी.
ब्लॉक हॉट सी के समीप पहुंचने पर अचानक एक भैंस ट्रैक पर आ गयी. भैंस मालगाड़ी के इंजन से टकरा कर बुरी तरह से फंस गयी. चालक ने किसी तरह इंजन से भैंस को निकाला तो जरूर लेकिन इंजन ने काम करना बंद कर दिया. चालक ने इंजन को ठीक करने का प्रयास किया. हालांकि नहीं ठीक होने पर अपर इंडिया का इंजन काट कर मालगाड़ी को कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी कर पुनः परिचालन को सुचारु किया गया.
ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत
बिहटा. सोमवार को पाली हाॅल्ट से पश्चिम ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक की मौत हो गयी. जीआरपी प्रभारी सूर्य दयाल सिंह ने बताया कि करीब 30-35 वर्षीय युवक के शव को पाली हाॅल्ट से पश्चिम डाउन रेल मार्ग के पोल संख्या 576/22-23 के बीच बरामद किया गया है. उसकी मौत किसी चलती ट्रेन से गिरकर हो गयी है. मृतक युवक आसमानी कलर की शर्ट व मटमैले रंग की पैंट पहने हुए है. उसके पास से पहचान का कोई सामान बरामद नहीं किया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement