Advertisement
पटना : 25 के बाद किसानों के खातों में इनपुट अनुदान
पटना : राज्य के किसानों को 25 दिसंबर के बाद से खातों में कृषि इनपुट अनुदान की सहायता राशि आने लगेगी. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से अब आवेदनों की जांच शुरू कर दी गयी है. इस बार 23 लाख 52 हजार पांच सौ 75 किसानों के आवेदन […]
पटना : राज्य के किसानों को 25 दिसंबर के बाद से खातों में कृषि इनपुट अनुदान की सहायता राशि आने लगेगी. ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख समाप्त होने के बाद विभाग की ओर से अब आवेदनों की जांच शुरू कर दी गयी है.
इस बार 23 लाख 52 हजार पांच सौ 75 किसानों के आवेदन स्वीकार किये गये हैं, जो पिछले वर्ष के मुकाबले सात लाख 22 हजार सात सौ 93 अधिक है. गौरतलब है कि केवल चार जिलों को छोड़ कर सभी जगहों के किसानों के लिए इनपुट अनुदान आवेदन आमंत्रित किये थे. विभाग की साइट पर इसे ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है.
चार नवंबर से लेकर अब तक कृषि विभाग ने कई बार अंतिम तिथि भी बढ़ायी है. यह अनुदान केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं व राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहायक मापदंडों के अनुरूप दिया जायेगा. परती भूमि वाले किसानों को 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर, बाढ़, अधिक बारिश से असिंचित फसल क्षेत्र में नुकसान के लिए 6800 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित क्षेत्र के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर, शाश्वत (पेरेनियल) फसलों के लिए 18000 रुपये प्रति हेक्टेयर दर तय की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement