मोकामा : प्रखंड की नौरंगा जलालपुर पंचायत के पंचमहला निवासी सत्यानंद उर्फ छोटे (30) की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंक दिया गया. हथिदह जीआरपी ने जलालपुर हाॅल्ट के पास से शव बरामद किया. रेल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार पर पंचमहला के लोग आक्रोशित हो गये.
Advertisement
युवक की हत्या कर ट्रैक पर फेंका शव, रोड जाम
मोकामा : प्रखंड की नौरंगा जलालपुर पंचायत के पंचमहला निवासी सत्यानंद उर्फ छोटे (30) की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव फेंक दिया गया. हथिदह जीआरपी ने जलालपुर हाॅल्ट के पास से शव बरामद किया. रेल थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार पर पंचमहला के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने गांव के […]
उन्होंने गांव के पास एनएच 80 पर शव रखकर जाम लगा दिया. रेल पुलिस व अपराधियों के बीच सांठगांठ का आरोप लगा हंगामा काटा. गुरुवार की दोपहर 12 से पांच बजे शाम तक जाम लगा रहा. हत्या की एफआइआर दर्ज होने के बाद उग्र भीड़ सड़क से हटी.
लेनदेन के विवाद में हुई हत्या : युवक की हत्या का कारण लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है. दरअसल छोटे ने हाल ही में अपनी पुस्तैनी जमीन एक ग्रामीण के हाथों बेची थी. आरोप है कि खरीददार ने तय की गयी पूरी रकम का भुगतान नहीं किया था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कई दिनों से कहासुनी हो रही थी.
मृतक के भाई रवि कुमार का कहना है कि गांव के दो युवक छोटे को घर से बुलाकर ले गये थे. वहीं गला दबाकर उसे मार डाला. और ट्रैक पर फेंक दिया. ट्रेन गुजरने पर शव दो टुकड़े हो गया था. रेल पुलिस इसे हादसा बताकर यूडी कांड दर्ज कर दिया था. जाम में दूल्हे की गाड़ी व स्कूली बस घंटों फंसे रही.
शादी समारोह में जाने वाले लोग उग्र भीड़ से जाम हटाने की गुजारिश करते रहे. लेकिन उनकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं था. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझा कर एंबुलेंस को जाम से बाहर निकलवाया. मोकामा, मरांची, हथिदह, घोसवरी आदि थाने की पुलिस भीड़ के सामने बेबश रही. ग्रामीणों का कहना था कि हत्या के मामले को हादसे का रूप देने का भरपूर प्रयास किया गया.
दो लोगों पर हत्या की एफआइआर दर्ज
मृतक के भाई रवि कुमार के आवेदन पर हथिदह जीआरपी में दो लोगों के खिलाफ हत्या की एफआइआर दर्ज हुई है. आरोपितों में राजकिशोर उर्फ चुनचुन और गोपेश कुमार (दोनों पंचमहला निवासी) शामिल हैं. आरोप लगाया गया है कि मंगलवार की शाम ही छोटे को घर से बुलाकर ले गये थे. लेकिन वह लौटकर घर वापस नहीं आया. बुधवार की दोपहर रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिलने की जानकारी रेल पुलिस ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement