23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट पर पिकड्रॉप एरिया बंटेगा

पटना : पटना एयरपोर्ट के पिकड्रॉप एरिया को लकीर खींच कर दो भागों में विभाजित किया जायेगा. साथ ही, पार्टिशन को प्रभावी बनाने के लिए कुछ दूर तक बोलार्ड भी लगाये जायेंगे. पहले दो दिनों में पिकड्रॉप एरिया में एक साथ आने और जाने वाले गाड़ियों के रुकने से होने वाली परेशानी को देखते हुए […]

पटना : पटना एयरपोर्ट के पिकड्रॉप एरिया को लकीर खींच कर दो भागों में विभाजित किया जायेगा. साथ ही, पार्टिशन को प्रभावी बनाने के लिए कुछ दूर तक बोलार्ड भी लगाये जायेंगे. पहले दो दिनों में पिकड्रॉप एरिया में एक साथ आने और जाने वाले गाड़ियों के रुकने से होने वाली परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. बुधवार को प्रभात खबर ने परेशानी से संबंधित खबर भी प्रकाशित की थी.

पीपल के पेड़ के नीचे लगेगी एयरपोर्ट एक्सप्रेस
बीएसआरटीसी की बस का ठहराव स्थल भी अगले दो-तीन दिनों में बदल दिया जायेगा. पीपल के पेड़ के नीचे जहां पहले सीआइएसएफ कमांडेंट का ऑफिस था, वहां बस का ठहराव स्थल बनाने का निर्णय लिया गया है. ठहराव स्थल के बदलने के बाद पूरे क्षेत्र की बैरिकेडिंग कर दी जायेगी. उसके बाद पिकड्रॉप एरिया का पार्टीशन किया जायेगा. अगले एक सप्ताह के भीतर ये सारे कार्य पूरे कर लिये जायेंगे.
दूसरे दिन भी दिखी अव्यवस्था : पटना एयरपोर्ट पर नयी पार्किंग व्यवस्था के लागू होने के कारण दूसरे दिन भी अव्यवस्था दिखी. इंट्री गेट से बूम बैरियर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
इंट्री स्लिप लेकर एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश में वाहनों को पांच से 10 मिनट तक का समय लगा रहा था. सुबह नौ से 11 और शाम में चार से छह के बीच यह कतार और भी लंबी दिखी. पिकड्रॉप एरिया में भी गाड़ियों की भीड़ दिखी, हालांकि मंगलवार की तुलना में स्थिति कुछ बेहतर थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें