बिहटा : नेउरा बिहटा ओपी के बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर बेला पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को डंपर से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि पुत्र-पुत्री जख्मी हो गये. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान बेला गांव निवासी हीरालाल वर्मा की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी व जख्मी पुत्र 27 वर्षीय रंजन कुमार व 24 वर्षीया बेटी राधा कुमारी के रूप में हुई है.
Advertisement
बिहटा में महिला को डंपर ने रौंदा, हंगामा
बिहटा : नेउरा बिहटा ओपी के बिहटा-खगौल स्टेट हाइवे पर बेला पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को डंपर से कुचलकर बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि पुत्र-पुत्री जख्मी हो गये. दोनों जख्मियों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान बेला गांव निवासी हीरालाल वर्मा की 50 […]
लोगों ने सड़क पर टायर जला घंटों यातायात अवरुद्ध कर आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की. लोग स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर नेउरा व बिहटा पुलिस लोगों को शांत कराने में जुटी रही. पुलिस-प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद स्थित सामान्य हुई. बताया जाता है कि राजकुमारी देवी पुत्र रंजन कुमार व पुत्री राधा के साथ बाइक से बिहटा की ओर से जा रही थी. बाइक पुत्र रंजन कुमार चला रहा था.
तीनों बेला पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भराकर जैसे ही सड़क पर निकले ही थे की खगौल की ओर से तेज गति से आ रहे डंफर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर पड़े. इसी क्रम में डंफर चालक महिला को कुचलते हुए भाग निकला. जिसमें राजकुमारी देवी की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि उनके पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. चालक गाड़ी को कुछ दूर आगे लगाकर फरार हो गया. ग्रामीणों ने डंपर में भी तोड़फोड़ की.
सीओ सुनील कुमार वर्मा ने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार लाख मुआवजा देने व स्पीड ब्रेकर के लिए अनुशंसा करने की बात कही है. नेउरा ओपी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृत महिला के पति हीरालाल वर्मा द्वारा डंपर चालक पर तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर घटना को अंजाम देने की शिकायत दी गयी है.
ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार किशोर की ले ली जान
दानापुर. थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास मंगलवार की अहले सुबह ईंट लदे ट्रैक्टर ने पीछे से बाइक सवार को धक्का मार दिया. हादसे में घटनास्थल पर बाइक सवार विशाल की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनेर के गौरया स्थान नागा टोला निवासी लाल बाबू राय का 16 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार मंगलवार को बाइक से बेली रोड की ओर जा रहा था.
इसी दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार विशाल को धक्का मार दिया. जिससे विशाल की घटनास्थल पर मौत हो गयी. यातायात थानाध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जबकि चालक फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर ट्रैक्टरचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
मनेर में हाइवा से कुचलकर महिला की गयी जान
मनेर. मनेर-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मंगलवार को हाइवा से कुचलकर 58 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. महिला अपने बेटे के साथ रूपसपुर पटना से मनेर के बांक एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी. रूपसपुर दानापुर निवासी स्व राजेंद्र चौधरी की पत्नी रुक्मिणी देवी पुत्र के साथ बाइक पर मनेर बांक जा रही थी.
खासपुर छितनावां के समीप पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक के चालक के चकमा दिये जाने पर महिला डर कर असंतुलित होकर बाइक से गिर गयी इस दौरान पीछे से तेजी से आ रहे हाइवा ने उसे कुचल दिया. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement