सांसद डॉ जायसवाल बोले- बिना पूछताछ के ठहरा दिया दोषी
पटना : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल के खिलाफ बेतिया जिला प्रशासन की तरफ से गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है.
बीते लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के शेखौना गांव में वोटिंग के दौरान दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गयी थी. इस मामले की चल रही जांच में मौजूदा एएसपी (मुख्यालय) शैशव यादव के स्तर से सांसद को दोषी पाते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती का वारंट जारी कर दिया है. इसके बाद भाजपा में हंगामा मच गया है. कई नेता इसे बदले की कार्रवाई से जोड़ते हुए देख रहे हैं.
वहीं, इस मसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में न उनसे कभी कोई पूछताछ हुई और न ही पुलिस ने कभी उनका पक्ष रखने का मौका दिया. यह एक तरफा कार्रवाई कर दी गयी है. डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि सबसे पहले इस घटना की शिकायत चुनाव आयोग से उन्होंने ही की थी. उनके ही बयान पर पूरा मामला दर्ज किया गया. प्रशासन पर उन्होंने हत्या की साजिश करने का इल्जाम लगाया था.