21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : व्यापारी के हत्यारों के घर की हुई कुर्की

व्यापारी हरिहर प्रसाद की हत्या का मामला, चला पुलिस का हथौड़ा किराये पर रहनेवाले देवेश कुमार के घर का सारा सामान जब्त किया अभिषेक का पूरा घर तोड़ दिया गया पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला में मच्छरदानी व चादर के व्यापारी हरिहर प्रसाद के हत्यारे अभिषेक कुमार व देवेश के घर की पुलिस […]

व्यापारी हरिहर प्रसाद की हत्या का मामला, चला पुलिस का हथौड़ा
किराये पर रहनेवाले देवेश कुमार के घर का सारा सामान जब्त किया
अभिषेक का पूरा घर तोड़ दिया गया
पटना : जक्कनपुर थाने के चांदपुर बेला में मच्छरदानी व चादर के व्यापारी हरिहर प्रसाद के हत्यारे अभिषेक कुमार व देवेश के घर की पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की-जब्ती की. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के मंदिरी निवासी अभिषेक कुमार व जक्कनपुर थाना क्षेत्र के किराये के मकान में रहने वाले देवेश कुमार के घर का सारा सामान जब्त कर पुलिस थाना लेकर आयी.
तीन घंटे के अंदर पुलिस ने अभिषेक का पूरा घर तोड़ दिया. कुर्की जब्ती के दौरान दोनों अपराधी फरार थे. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे कोर्ट से कुर्की जब्ती करने का आदेश हुआ, इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित का पूरा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान आसपास के लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी.
पुलिस ने अभिषेक के घर की खिड़की, दरवाजे, ग्रिल, कूलर, पानी टंकी, पंखे, बर्तन, गैस चूल्हा, सिलिंडर, बेड, बिस्तर सहित अन्य सामानों को जब्त किया. रूम की बिजली का कनेक्शन काटने के बाद मेन गेट व अंदर के रूम का दरवाजा तक उखाड़ फेंका. कुर्की के दौरान पुलिस ने आरोपितों के कपड़ों तक को नहीं छोड़ा. पुलिस ने बताया कि दोनों अपराधियों पर हत्या, लूट, फिरौती से संबंधित करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. अभिषेक का घर काफी संकरी गली में था, इसलिए पुलिस की जेसीबी नहीं पहुंच पायी, नतीजा अलग से फोर्स बुलाकर घर को तोड़ा गया.
फाइव स्टार होटल की तरह बनाया था अपना कमरा : कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस ने जब अभिषेक का निजी कमरा देखा, तो वह भी दंग रह गयी. यूकेरियम, सोफा, एसी, राजस्थानी टाइल्स, प्लास्टिक पेंट से दीवारों की रंगाई, महंगे फूल, सीनरी पेंटिंग, रंगीन शीशा आदि से कमरे को सजाया गया था.
वहीं पुलिस की मानें, तो यह ऐसा पहला अपराधी है, जिसके घर पुलिस ने हत्या के पांच दिनों के अंदर तत्परता दिखाते हुए कुर्की जब्ती की है. उल्लेखनीय है कि दो दिसंबर को 72 वर्षीय व्यवसायी हरिहर प्रसाद को तीन अपराधियों ने उनके दुकान में घुस कर गोली मार दी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. पुलिस ने फुटेज के आधार पर तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.
क्या कहते हैं अधिकारी
अभिषेक का घर मंदिरी व रामनगर दोनों जगहों पर है. मंदिरी में पुश्तैनी घर है, जहां वह ग्राउंड फ्लोर पर रहता है. जबकि रामनगर में नाना ने मकान दिया था. दोनों जगहों की कुर्की जब्ती की गयी है. वहीं दूसरा आरोपित देवेश नालंदा के परवल का रहने वाला है, शहर के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में किराये के मकान में रहता है. उसके घर का सारा सामान जब्त कर लिया गया है, पुलिस मकान तोड़ने के लिए नालंदा जायेगी. जल्द ही दोनों आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
मुकेश कुमार वर्मा, थाना प्रभारी जक्कनपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें