Advertisement
अथमलगोला : ओवरहेड तार टूटा, अपलाइन में डेढ़ घंटा तक ट्रेनें रहीं अस्त-व्यस्त
अथमलगोला : दानापुर मंडल के अथमलगोला व बख्तियारपुर लिंक स्टेशन के बीच जय प्रकाश महुली हाल्ट के पास अहले सुबह तकरीबन 9:11 पर अप लाइन का ओवर हेड वायर का तार टूट गया. इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक अप लाईन का परिचालन ठप रहा, ट्रेन संख्या 13287 अथमलगोला स्टेशन से खुलने के बाद उसके […]
अथमलगोला : दानापुर मंडल के अथमलगोला व बख्तियारपुर लिंक स्टेशन के बीच जय प्रकाश महुली हाल्ट के पास अहले सुबह तकरीबन 9:11 पर अप लाइन का ओवर हेड वायर का तार टूट गया.
इसके बाद लगभग डेढ़ घंटे तक अप लाईन का परिचालन ठप रहा, ट्रेन संख्या 13287 अथमलगोला स्टेशन से खुलने के बाद उसके ड्राइवर को पावर में कुछ तकनीकी दिक्कत का आभास हुआ व आगे तार टूटा हुआ दिखायी दिया जिसके बाद उसके ड्राइवर ने ट्रेन को तत्काल रोक दिया एवं अथमलगोला स्टेशन पैनल को सूचना दी, अथमलगोला स्टेशन पैनल ने तत्काल दानापुर कंट्रोल को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद बख्तियारपुर से रेल ओवर हेड वायर की टेक्नीशियन की टीम तत्काल मौके पर रिलीफ के लिए रवाना हुई. काफी मशक्कत के बाद तकरीबन 10:32 पर अप लाइन में परिचालन को बहाल किया गया.
इस दौरान अथमलगोला स्टेशन से आगे कल्याण डीह के गेट नंबर 60 पर भी साउथ बिहार खड़ी रहने से पब्लिक मूवमेंट पूरी तरह बंद रहा. इससे आम लोगों को भी भारी परेशानी हुई. जाम अवधि के दौरान 18625 कोशी बाढ़ में, 12567 राज्यरानी मोकामा में, 13401 दानापुर इंटरसिटी पूनारख में, 63207 पटना मेमू मोर में आदी ये सभी गाड़ीयां तकरीबन डेढ़ घंटे तक फंसी रही.
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक पहले सुबह जब ग्रामीणों ने ओवरहेड का तार टूट कर नीचे गिरा हुआ देखा तो ग्रामीणों को लगा कि इससे रेल हादसा हो सकता है तभी ग्रामीणों ने अप लाइन पर ट्रेन आता हुआ देख अपने लाल गमछा दिखाकर ट्रेन की गति को कम करवाने का काम किया. ट्रेन टूटे हुए तार के कुछ दूर पहले आकर रुकी और किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी रेल हादसा टल गया.
मोकामा. मोकामा स्टेशन के पूर्वी अप आउटर सिगनल का प्वाइंट केबल चोर उड़ा ले गये. यह घटना शुक्रवार की देर शाम में हुई. इसको लेकर तकरीबन एक घंटे तक जयनगर- आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस आउटर पर रुकी रही.
काफी देर तक प्वाइंट नहीं मिलने पर ट्रेन चालक को तकनीकी गड़बड़ी का एहसास हुआ. उसने ग्रीन सिग्नल नहीं मिलने की शिकायत कंट्रोल रूम में की. कंट्रोल रूम से मोकामा स्टेशन मास्टर से संपर्क साधा गया, तब जाकर रेलकर्मी हरकत में आये. वहीं प्वाइंट नहीं मिलने की वजह की पड़ताल की गयी तो आउटर के पास लगे चारों केबल गायब थे. रेलकर्मियों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी. वहीं कॉशन के सहारे ट्रेन को प्लेटफाॅर्म पर लाया गया. इस बीच ट्रेन में सवार यात्री परेशान रहे. इधर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री ट्रेन आने का काफी देर इंतजार के बाद स्टेशन प्रबंधक कक्ष में जाकर शोर मचाने लगे.
रेलकर्मियों ने उन्हें तकनीकी खराबी का हवाला देकर यात्रियों को शांत किया.मोकामा आउटर पर ट्रेन तकरीबन 18:45 बजे पहुंची थी. वहीं स्टेशन से गंतव्य स्थान के लिए ट्रेन 19: 45 बजे रवाना हुई. इस घटना के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मचा है. केबल गायब होने की घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच चल रही है. रेलकर्मियों का अनुमान है कि यह शरारती तत्वों की करतूत हो सकती है. हालांकि रेल पुलिस ने इसे गंभीरतापूर्वक लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement