Advertisement
पटना सिटी : फाइनेंस बैंक के कर्मी को गोली मार लूटे एक लाख
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी मोड़ के समीप शुक्रवार की रात माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मी को गोली मार जख्मी कर दिया और एक लाख रुपये अधिक की राशि लूट कर फरार हो गये. जख्मी कर्मी को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि स्थानीय लोग पहले […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी मोड़ के समीप शुक्रवार की रात माइक्रो फाइनेंस बैंक के कर्मी को गोली मार जख्मी कर दिया और एक लाख रुपये अधिक की राशि लूट कर फरार हो गये. जख्मी कर्मी को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है.
हालांकि स्थानीय लोग पहले जख्मी को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बैंक से पहुंचे कर्मियों व परिजनों ने बहादुरपुर स्थित एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में कर्मियों व परिजनों ने बताया कि दीघा का निवासी मो दिलशाद माइक्रो फाइनेंस बैंक में कार्य करता है. वो बाइक से बजरंगपुरी के रास्ते सिटी से क्लेशन कर मछुआ टोली बैंक रुपये जमा के लिए जा रहा था.
तभी बजरंगपुरी से पास बाइक पर सवार होकर हेलमेट से चेहरा ढके दो अपराधी आये और ओवर टेकर कर बाइक को रोका और बैग छीनने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि बदमाशों ने पीछे से दो गोली मार जख्मी करने के बाद बैग में रखे लगभग एक लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली. इसके बाद फरार हो गये, इसी बीच गोली लगने से जख्मी हुए दिलशाद सड़क पर गिर गया.
बताया जाता है कि लूटपाट में शामिल अपराधियों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच है. बाइक चला रहा अपराधी ने हेलमेट पहन रखा था. सूचना मिलने पर पुलिस टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तो वहां घटना के संबंध में कोई बताने वाला नहीं था. घटना स्थल पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि दिलशाद रुपये क्लेक्शन का काम करता है. अपराधियो ने उस पर पीछे से गोली चलायी है. हालांकि एएसपी मनीष कुमार व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार का कहना है कि लूटपाट की घटना हुई है कि नहीं, यह बात जख्मी के बयान से ही स्पष्ट हो पायेगा. अभी मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement