13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जनप्रतिनिधियों को अपनी नहीं जनता की चिंता करनी चाहिए : आरसीपी सिंह

पटना : राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी नहीं 130 करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और […]

पटना : राज्यसभा में एसपीजी संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान जदयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने बिल का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी नहीं 130 करोड़ जनता की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बार जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं कि वे जनता के प्रतिनिधि हैं और उन्हें जनता के बारे में सोचना चाहिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि इस देश का इतिहास त्याग और बलिदान का इतिहास रहा है.
पीएम, सांसद आदि जनप्रतिनिधियों को जो सुविधा मिलती है वो अलग है. लेकिन, पद से हटने के बाद भी वह सुविधा बरकरार रहे, यह सही नहीं है. इस देश में वैसे भी पीएम हुए हैं, जिन्होंने अपनी कारकेड को हटा दिया. स्वयं गाड़ी चलाते थे और जिस जिले में जाते थे, वहां के डीएम-एसपी को एस्काॅर्ट की गाड़ी में बैठना पड़ता था. ऐसा वे इसलिए करते थे, क्योंकि उन्हें जनता के करीब रहना था, जनता की बातें करनी थी. लेकिन, परिस्थितियों के अनुरूप सुरक्षा की व्यवस्था करनी होती है और प्रशासन इस बात का सदैव ध्यान रखता है. उन्होंने कहा कि भारत के पीएम की तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उनका अपना स्थान है और वो सदैव रहेगा. वहीं, पूर्व पीएम को भी पीएम वाली ही सुविधा मिले, यह जरूरी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें