21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : मुख्य सड़क पर जलजमाव आक्रोशितों ने लगाया जाम

मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की भदौरा पंचायत स्थित केशोचक के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर मसौढ़ी- पालीगंज मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला नारेबाजी भी की. ग्रामीण स्थानीय मुखिया व वार्ड सदस्य के अलावा स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बताया जाता है कि गांव में नाले के […]

मसौढ़ी : मसौढ़ी प्रखंड की भदौरा पंचायत स्थित केशोचक के दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर मसौढ़ी- पालीगंज मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क पर टायर जला नारेबाजी भी की. ग्रामीण स्थानीय मुखिया व वार्ड सदस्य के अलावा स्थानीय विधायक के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे. बताया जाता है कि गांव में नाले के अभाव से गांव जाने के लिए मुख्य सड़क पर जलजमाव की वजह से ग्रामीणों को पानी में घुस कर ही घर व मंदिर में पूजा करने जाना पड़ रहा है. इसके लिए उन्होंने मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ विधायक से नाले का निर्माण कराने का कई बार आग्रह किया, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान अब तक नहीं जा सका है. मजबूरन हमलोगों को सड़क पर उतरना पड़ा है.
केशोचक गांव के ग्रामीणों के घरों का पानी पहले गांव के रामबाबू के खेत में गिरा करता था. इधर 15 दिन पूर्व रामबाबू ने अपने खेत में पानी गिराने से मना कर दिया. इस वजह से गांव के घरों का पानी अब मसौढ़ी-पाली पथ से गांव जाने वाली सड़क पर स्थित मंदिर से लेकर रामजी प्रसाद के घर तक जमा हो गया है. लिहाजा गांव के लोगों को अपने घरों में जाने के लिए घुटने भर पानी से होकर जाने पड़ रहा है. इसके अलावा मंदिर में पूजा करने आने के लिये भी उसी जलजमाव से होकर जाना पड़ रहा है. ग्रामीण पप्पू सिंह, महेश कुमार, रामजी प्रसाद, सुमन देवी, उषा देवी एवं अमरजीत कुमार समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि पूर्व से इस समस्या को लेकर पंचायत की मुखिया व वार्ड सदस्य के साथ-साथ स्थानीय विधायक से कई बार आग्रह किया गया, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसका नतीजा है कि आज ग्रामीणों को नाली की गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि काफी दबाव के बाद चार माह पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा नाले का निर्माण कराने के लिए ईंट भी यहां गिराया गया, लेकिन न जाने किस कारण से आजतक नाले का निर्माण नहीं हो पाया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत अन्य जगहों पर नाली गली का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं यहां इस योजना के तहत हम गांव वालों को छलने का काम किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच उनकी मांगों को एसडीओ व बीडीओ के पास पहुंचाने का आश्वासन देकर करीब दो घंटे बाद शाम पांच बजे जाम समाप्त कराया गया. इधर जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी, जिसे सामान्य करने में पुलिस को आधा घंटा से ऊपर लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें