बिहटा : शुक्रवार को दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम अप मार्ग पर कामाख्या लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आकर 11 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के कुरा नवादा निवासी कंचन साव के 12 वर्षीय पुत्र मुटूर साव के रूप में हुई. जीआरपी ने शव को अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है. मृतक के पिता कंचन साव का कहना है कि वह अपने पिता बुची साव व दो बहन लक्ष्मीनिया व डिंपल के साथ भगीनी की शादी में शरीक होने नत्थूपुर जाने के लिए पटना-दीनदयाल मेमू सवारी गाड़ी से उतरकर स्टेशन से बाहर जा रहे थे. तभी पुत्र मुटुर ट्रेन की चपेट में आ गया. जीआरपी प्रभारी सूर्य दयाल सिंह ने बताया कि मृतक का शव बिहटा रेलवे स्टेशन से पश्चिम अप मार्ग के पोल संख्या 370/33 के पास बरामद किया गया है.
दो बाइकों की टक्कर में एक महिला की मौत
मसौढ़ी. मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग के मसौढ़ी थाना स्थित काबर पुल के पास शुक्रवार की शाम बाइकों की टक्कर में 30 वर्षीया महिला सह थाना के भगवानपुर गांव के संजय सिंह की पत्नी संजू सिंह की मौत हो गयी. हादसे में बाइक चला रहा उसका पुत्र जख्मी हो गया. महिला अपने एक रिश्तेदार सह प्रखंड की नूरा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय कुमार सेठ की भतीजी की शादी में शामिल होने आ रही थी.
युवक का शव बरामद
पालीगंज. देवी स्थान के पास शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. सुबह जब ग्रामीण टहलने के लिए निकले तो देखा कि युवक का शव सड़क किनारे पड़ा है उसके सिर के पास चोट का निशान है. शव की पहचान सिकरिया निवासी मद्धेश्वर पासवान के 38 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि उसका कुछ वर्षों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह विक्षिप्त होकर इधर-उधर घूमता फिरता था. कई दिनों से वह लगातार पालीगंज देवी स्थान के पास ही रह रहा था. मौत कैसे हुई इसका अभी तक पता नहीं चल सका है.