पटना सिटी : एनएमसीएच में बीते छह दिनों से जारी हड़ताल गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद समाप्त हो गयी. हड़ताली चिकित्सक प्रधान सचिव के आश्वासन देने के बाद काम पर लौट आये. ऐसे में दस मरीजों के आॅपरेशन हुए, वहीं इमरजेंसी में 26 व वार्ड में 24 मरीज भर्ती किये गये. प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय पंजीयन काउंटर पर 1559 नये व 309 पुराने मरीजों का पंजीयन कर ओपीडी में उपचार किया गया.
Advertisement
छठे दिन प्रधान सचिव के आश्वासन पर लौटे जूनियर डॉक्टर
पटना सिटी : एनएमसीएच में बीते छह दिनों से जारी हड़ताल गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद समाप्त हो गयी. हड़ताली चिकित्सक प्रधान सचिव के आश्वासन देने के बाद काम पर लौट आये. ऐसे में दस मरीजों के आॅपरेशन हुए, वहीं इमरजेंसी में 26 व वार्ड में 24 मरीज भर्ती किये गये. प्रभारी अधीक्षक सह […]
प्रभारी अधीक्षक के अनुसार गुरुवार को दस आॅपरेशन अस्पताल में मरीजों के किये गये, इसमें सर्जरी में दो, गायनी में तीन, इएनटी में एक व आर्थाे में एक मरीज का आॅपरेशन किया गया. जबकि इमरजेंसी के सीओटी में भी तीन मरीजों की शल्य चिकित्सा हुई. यह काम अस्पताल के सीनियर चिकित्सकों ने किया.
प्रभारी अधीक्षक ने उम्मीद जतायी है कि मरीजों के उपचार शुक्रवार से सुचारू ढंग से मिलेगा. जूनियर डॉक्टरों ने गुरुवार की सुबह में भी इमरजेंसी गेट के पास धरना दिया. एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि रंजन कुमार रमण व सचिव राहुल शेखर ने बताया कि मांगों पर प्रधान सचिव की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है. इस पर हड़ताल वापस ले ली है. समय अवधि में निर्णय नहीं लिया जाता है, तो आगे भी हड़ताल व धरना-प्रदर्शन करेंगे.
अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा व आठ कारतूस बरामद हुआ. हुआ यह कि पुलिस को देखकर बदमाशों ने सेतु से गंगा में छलांग लगा दी, लेकिन पुलिस की तत्परता को लेकर बदमाशों को आत्मसमर्पण करना पड़ा. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement