23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

400 रुपये है पेंशन, तीन साल से काट रहे चक्कर

पटना : गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद में रहने वाले जितेंद्र कुमार पैर से नि:शक्त हैं. उन्हें नि:शक्त योजना के तहत 400 रुपये पेंशन मिलती है. लेकिन, पिछले तीन साल से उनके बैंक एकाउंट में पैसा नहीं गया है. बख्तियारपुर के संजय की भी नि:शक्त पेंशन पिछले दो साल से नहीं मिला है. ऐसे एक हजार से […]

पटना : गर्दनीबाग के सरिस्ताबाद में रहने वाले जितेंद्र कुमार पैर से नि:शक्त हैं. उन्हें नि:शक्त योजना के तहत 400 रुपये पेंशन मिलती है. लेकिन, पिछले तीन साल से उनके बैंक एकाउंट में पैसा नहीं गया है. बख्तियारपुर के संजय की भी नि:शक्त पेंशन पिछले दो साल से नहीं मिला है.

ऐसे एक हजार से अधिक लोग हैं जो नि:शक्त पेंशन के लाभुक हैं और उन्हें लंबे समय से पेंशन का इंतजार है. इसमें मसौढ़ी से लेकर मोकामा तक के लोग शामिल हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर महीने की 400 रुपये की पेंशन लेने के लिए उन्हें प्रति महीने जिला मुुख्यालय का चक्कर लगाना पड़े तो उन्हें मिलने वाली धनराशि पर उनका खर्च भारी पड़ जायेगा, पैर अलग घसीटने पड़ेंगे.
कहां है गड़बड़ी, कोषांग से नहीं मिल रही जानकारी
पेंशन कहां रुका है, इसकी जानकारी भी सही तरीके से उन्हें नहीं मिल पा रही है. इस तरह के लोग हिंदी भवन में मौजूद सामाजिक सुरक्षा कोषांग में चक्कर काट रहे हैं. यहां से उन्हें कहा जाता है कि ब्लॉक में जाइये, ब्लॉक से जिला कार्यालय में भेजा जाता है. इस लापरवाही से नि:शक्त लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोषांग के सूत्रों का कहना है कि जिनका भी पेंशन जाता है उनके खाते को आधार से लिंक करना है. जिनका खाता लिंक नहीं हुआ है सिर्फ उन्हीं के पैसे नहीं जा रहे हैं.
लेकिन लाभुकों की मानें तो जानबुझ कर दौड़ाया जा रहा है. बार-बार काेषांग आने पर सही जानकारी नहीं मिल रही है. कोषांग के आंकड़े को देखें तो साफ है कि विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन योजना में करीब एक हजार से अधिक लोग ऐसे हैं, जिनको भुगतान नहीं हो सका है.
क्या है योजना : केंद्र और राज्य सरकार
की तरफ से विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन योजना चल रही है. लाभुक इसमें से किसी एक योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए 400 रुपये निर्धारित है जबकि 80 साल की उम्र पार करने वाले लाभुक को 50 रुपये प्रति माह दिया जाना है. पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित ब्लॉक में आवेदन करना होगा. उन्हें आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात देना होगा.
राज्य सरकार की पेंशन योजनाएं
लक्ष्मीबाई विधवा पेंशन- 61,377-भुगतान- 59444
विकलांग पेंशन योजना- 51,463-भुगतान-49,973
केंद्र सरकार की पेंशन योजनाएं
विधवा पेंशन योजना-16,260- भुगतान-15845.
इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन योजन- 2,23,292 -भुगतान-2,18,437 लाख.
विकलांग पेंशन योजना- 3,139-भुगतान-3,033.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें