पटना : सीबीएसइ ने सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी स्कूलों को निर्देष दिया गया है कि स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा की जानकारी देनी जरूरी है. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूलों को कहा है कि स्टूडेंट्स को सेंपल पेपर्स पर ध्यान देने का सुझाव भी दें.
Advertisement
2020 परीक्षा के लिए सीबीएसइ ने जारी किये दिशा-निर्देश
पटना : सीबीएसइ ने सभी स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी स्कूलों को निर्देष दिया गया है कि स्टूडेंट्स को समय पर परीक्षा की जानकारी देनी जरूरी है. इसके साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूलों को कहा है कि स्टूडेंट्स को सेंपल पेपर्स पर ध्यान देने का सुझाव भी दें. स्कूलों को मार्च, […]
स्कूलों को मार्च, 2020 में होने जा रही 10वीं व 12वीं परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को हर अपडेट देनी होगी. इसके साथ बोर्ड बार-बार छात्रों को सलाह दे रहा है कि सीबीएसइ द्वारा जारी किये गये सेंपल पेपर्स को ध्यान में रखकर ही तैयारी करें. बोर्ड ने पैटर्न पर ध्यान देने की बात नहीं कही है. स्कूलों को निप्रैक्टिकल परीक्षा की परीक्षक के साथ फोटो सीबीएसइ के लिंक पर डाले.
बोर्ड ने कहा है कि वे स्पष्ट फोटो, तिथि और निर्धारित समय की जानकारी बोर्ड द्वारा भेजे गये लिंक से अपलोड करेंगे. प्रैक्टिकल परीक्षा के ठीक बाद दिये गये अंक को बोर्ड के लिंक पर अपलोड करने का निर्देश भी दिया गया है. सही अंक अपलोड करें, क्योंकि अपलोड होने के बाद उसमें कोई सुधार नहीं होगा.
हिस्ट्री में होगी प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा : सीबीएसइ 12वीं में हिस्ट्री के प्रोजेक्ट वर्क की परीक्षा होगी. यह परीक्षा 20 अंक के लिए निर्धारित की गयी है. प्रोजेक्ट वर्क के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर बोर्ड नियुक्त करेगा. इससे पहले बोर्ड की ओर से जारी पत्र में कहा गया था कि हिस्ट्री में इंटर्नल असेसमेंट होगा. इसके लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर नियुक्त नहीं किये जायेंगे. लेकिन अब इस निर्णय में संशोधन कर नया सर्कुलर जारी कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement