Advertisement
मसौढ़ी : अनियमितताओं के खिलाफ एनएच-83 जाम
नदौल स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे, की नारेबाजी मसौढ़ी : प्रखंड के नदौल स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने के कुछ ही देर बाद पास स्थित सड़क पर उतर विद्यालय में व्याप्त कई अनियमितताओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की. देखते ही […]
नदौल स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र सड़क पर उतरे, की नारेबाजी
मसौढ़ी : प्रखंड के नदौल स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के सैकड़ों छात्र सोमवार की सुबह विद्यालय खुलने के कुछ ही देर बाद पास स्थित सड़क पर उतर विद्यालय में व्याप्त कई अनियमितताओं को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी की.
देखते ही देखते छात्रों ने पास स्थित पटना-गया एनएच-83 को सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर व उनकी शिकायतों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराने का आश्वासन दे करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त कराया.
छात्र मोनू कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, ओमप्रकाश कुमार, रोहन कुमार, दिनेश कुमार समेत अन्य छात्रों का आरोप था कि विद्यालय के शिक्षकों में ही आपसी मेल-जोल नहीं है. पढ़ने की जगह आपस में लड़ते रहते हैं.
उन छात्रों की सबसे अधिक नाराजगी विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं के प्रति थी. छात्रों का आरोप था कि महिला शिक्षिका नियत समय पर न तो स्कूल आती हैं और न ही निर्धारित अवधि तक स्कूल में रहती हैं. ग्यारह बजे तक उनका आना होता है और दो बजे के पहले विद्यालय छोड़ चली जाती हैं.
वहीं विद्यालय में बनने वाला मध्याह्न भोजन का स्तर घटिया रहता है. शिकायत करने पर शिक्षकों द्वारा उन्हें डांटा जाता है. विद्यालय की शौचालय की बदहाली को लेकर छात्रों के आरोपों पर एक भी शिक्षक कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन छात्रों व उनके अभिभावकों से लिखित शिकायत लेकर एसडीओ के पास पहुंचाने और इस मामले को लेकर अपने स्तर से जांच कराते हुए कार्रवाई करने का आग्रह करने का भरोसा दिलाया.
वरीय शिक्षक ने एचएम का पदभार लेने से खड़े किये अपने हाथ
बीते जून में ही विद्यालय में एक वरीय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद ने अपना योगदान दे दिया है. विभाग के आदेश कि विद्यालय में वरीय शिक्षक के रहते कनीय शिक्षक प्रधानाध्यापक के प्रभार में नहीं रहेंगे, इस आलोक में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने बताया कि वरीय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद को उनके योगदान देने के ही दिन हमने प्रभार देने का प्रयास किया लेकिन उस वक्त से उनके द्वारा पदभार ग्रहण करने के प्रति टालमटोल किया जाता रहा है.
शिक्षिकाओं ने एक शिक्षक पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
विद्यालय के छात्रों के आक्रोश के बाद विद्यालय में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. छात्रों की शिकायत है कि शिक्षकों में आपस में मेल-जोल नहीं है उस पर उसी वक्त मुहर लग गयी, जब महिला शिक्षकों ने एक स्वर से नागेंद्र प्रसाद के ऊपर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा दिया.उनका कहना था कि उन्हें बात करने का भी ढंग नहीं है.
बोले प्रभारी प्रधानाध्यापक
यहां पढ़ाई कम राजनीति ज्यादा होती है. चार माह से नागेंद्र प्रसाद को प्रभार लेने को कहा जा रहा है ताकि विद्यालय का पठन-पाठन सुचारु रूप से चल सके, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हैं और प्रभार नहीं ले पाये हैं. वहीं विद्यालय में पर्याप्त कमरे का अभाव भी है. शिक्षकों में आपसी तालमेल की कमी है. हालांकि छात्रों द्वारा लगाये गये कुछ आरोप बेबुनियाद हैं.
अनिल कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement