36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक खींच ले गया ट्रक, एक की मौत

जगनपुरा स्थित वन इंडिया मॉल के सामने हुआ हादसा, एक गंभीर पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित वन इंडिया मॉल के सामने रविवार की रात सात बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. ऐसे में बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी और 100 मीटर तक घिसटती चली […]

जगनपुरा स्थित वन इंडिया मॉल के सामने हुआ हादसा, एक गंभीर

पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित वन इंडिया मॉल के सामने रविवार की रात सात बजे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी. ऐसे में बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी और 100 मीटर तक घिसटती चली गयी. इससे गाड़ी चला रहे सुमन चौबे (35) की मौके ही मौत हो गयी जबकि दूसरे भाई अविनाश चौबे की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायल युवक को बाइपास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

नालंदा से स्कूल के काम से आया था युवक : जानकारी के अनुसार मृतक सुमन चौबे नालंदा जिले के पटेल नगर स्थित रामचंद्र पुल बिहाशरीफ के पास गोल्डेन आइ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हैं. अपने भाई अविनाश चौबे के पास चितकोहरा स्थित एक किराये के मकान में आये थे. स्कूल काम से पटना आये सुमन अपने भाई के साथ एक रिश्तेदार के घर गये और मिलने के बाद वापस चितकोहरा जा रहे थे.

इस बीच बाइपास के पास बेकाबू ट्रक ने धक्का मार इससे मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा इतना दर्दनाक था कि सुमन का सर ही सिर्फ दिख रहा था बाकी शरीर का अन्य हिस्से का पता नहीं चला. गाड़ी की चपेट में आने की वजह से शरीर का बाकी हिस्सा चूर-चूर हो गया था. अविनाश पटना में ऑटो मोबाइल में काम करता है.

आक्रोशित लोगों ने ट्रक में लगायी आग : युवक के मौत से आक्रोशित आसपास के लोगों ने ट्रक में आग लगा दी. देखते ही देखते ट्रक का आधा हिस्सा जल गया, घटना के सवा घंटे बाद पहुंची दमकल की टीम ने आग को बुझाया. इतना ही नहीं गुस्साये लोगों ने शव को मेन रोड पर रख बाइपास जाम कर दिया. लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पत्थरबाजी की इससे बाइपास

की ओर से आने-जाने वाली कई

गाड़ियों के शीशे टूट गये. कुछ यात्रियों को पत्थर का टुकड़ा भी लगा. प्रत्यक्षदर्शियों की माने मौके पर न तो पुलिस आयी और नहीं फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. ऐसे में बाइपास दो घंटे तक जाम रहा इससे आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पांच थानों की पुलिस पहुंची, फिर हटा जाम

बाइपास जाम की सूचना मिलने के बाद रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग, जक्कनपुर, फुलवारीशरीफ, पत्रकार नगर और ट्रैफिक थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

हालत बिगड़ता देख खुद डीएसपी सदर सहित कंकड़बाग व रामकृष्णा नगर थाने के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के आश्वासन देने के साथ ही हल्का बल प्रयोग कर लोगों की भीड़ को हटाया.

हंगामा कर रहे लोग ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. वहीं कंकड़बाग थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि ट्रक को ट्रैफिक थाने के हवाले सौंप दिया गया है. अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हादसा कैसे हुआ और ड्राइवर कौन था इसके लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें