पटना : कोतवाली थाने में शार्ट-सर्किट से आग लगी है या जानबूझ कर लगायी गयी? इस मामले में रविवार को पर्दा उठ जायेगा. आगलगी के बाद गठित जांच टीम ने शनिवार की देर रात एएसपी को रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट रविवार को सुबह खोली जायेगी. कोतवाली थाने के एसएचओ को जांच का आदेश जारी किया गया था.
तीन दिन की जांच के बाद थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप है. जांच के दौरान छुट्टी पर चल रहे मालखाने के प्रभारी, आग के दौरान थाने में ड्यूटी कर रहे दारोगा, मुंशी आदि सभी से पूछताछ की गयी है. इसके अलावा थाने से सटे प्राइवेट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गयी है.
वहीं, सूत्रों की मानें तो आग बिहार बोर्ड से जुड़ी कॉपियों को जानबूझ कर जलाया गया है. केस कमजोर हो इसके लिए आग लगा दी गयी है. उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर को सुबह करीब 7:40 बजे कोतवाली थाने के तीन कमरों में आग लग गयी. इससे मालखाने में रखी कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर राख हो गये.
क्या कहते हैं एएसपी
अगलगी से संबंधित कोतवाली थाना प्रभारी रामशंकर सिंह की जांच रिपोर्ट देर रात मुझे प्राप्त हो गयी. रिपोर्ट में क्या लिखा हुआ है, इसके बारे में रविवार को जानकारी दी जायेगी. वहीं, आग शार्ट-सर्किट से लगी है या नहीं रिपोर्ट के आधार पर ही पता चलेगा. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
स्वर्ण प्रभात, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर.
