25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 689 दुकानों पर छापे, प्लास्टिक जब्त

पटना : जिला प्रशासन की तरफ से प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान नगर निगम एवं पटना नगर पर्षद दानापुर व खगौल क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान कुल 689 दुकानों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कुल 161 किलोग्राम, 900 […]

पटना : जिला प्रशासन की तरफ से प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गयी. इस दौरान नगर निगम एवं पटना नगर पर्षद दानापुर व खगौल क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान कुल 689 दुकानों में छापेमारी की गयी.
छापेमारी में कुल 161 किलोग्राम, 900 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया. बरामदगी के दौरान पकड़े गये दुकानदारों से कुल 51,520 रुपये जुर्माने की राशि वसूली गयी. इससे पहले पटना नगर निगम क्षेत्र एवं नगर पर्षद दानापुर व खगौल में विगत कई दिनों से चलाये जा रहे छापेमारी अभियान में अब तक कुल 2,381 दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है.
513 किलोग्राम, 24 ग्राम प्लास्टिक के कैरी बैग जब्त किये गये हैं. अब तक कुल एक लाख, तिरानवे हजार सत्तर रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीएम ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. बांकीपुर अंचल में छापेमारी टीम ने 80 दुकानों में छापेमारी की. इस दौरान छापेमारी के क्रम में कुल 4 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया. यहां से आठ हजार तीन सौ बीस रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं पाटलिपुत्र अंचल में 214 दुकानों में छापेमारी की गयी. इस दौरान 141 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया तथा सतरह हजार छः सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.
अजीमाबाद अंचल में छापेमारी दल द्वारा 72 दुकानों में छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में कुल 4.5 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया. दो हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया. वहीं पटना सिटी अंचल में छापेमारी दल द्वारा 50 दुकानों में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कुल 3.5 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया तथा दंड की राशि वसूल की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें