28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आठ विभागों में भी हो सकेगी रिटायर्ड कर्मियों की संविदा पर बहाली

सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित जारी किया आदेश पटना : राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद कर्मियों को संविदा पर बहाल करने से संबंधित प्रावधान में थोड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब आठ विभागों के 17 अन्य पदों को भी शामिल कर दिया गया है. इन पदों पर अब रिटायर कर्मियों की संविदा […]

सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित जारी किया आदेश
पटना : राज्य सरकार ने रिटायरमेंट के बाद कर्मियों को संविदा पर बहाल करने से संबंधित प्रावधान में थोड़ा बदलाव किया है. इसके तहत अब आठ विभागों के 17 अन्य पदों को भी शामिल कर दिया गया है. इन पदों पर अब रिटायर कर्मियों की संविदा पर बहाली हो सकेगी. पहले इन पदों पर रिटायर कर्मियों की संविदा पर बहाली करने की अनुमति नहीं थी.
इस कवायद से बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को तात्कालिक रूप से भरने में सहूलियत होगी. इसमें शामिल पदों में मद्य निषेध, उत्पाद ए‌वं निबंधन विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक उत्पाद, समाज कल्याण विभाग के आइसीडीएस निदेशालय के सांख्यिकी सहायक, उद्योग विभाग के सहायक लेखापाल, कला-संस्कृति ए‌वं युवा विभाग के पुरातत्व निदेशालय एवं संग्रहालय निदेशालय का अन्वेषण एवं उत्खनन पदाधिकारी या संरक्षण पदाधिकारी, वरीय तकनीकी सहायक, स्मारक रक्षक, सहायक संग्रहालयाध्यक्ष या शोध एवं प्रकाशन पदाधिकारी, दीर्घा सहायक, चौकीदार, क्षेत्रीय कार्यालयों में निम्नवर्गीय लिपिक के अलावा छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय के क्रीड़ा प्रशिक्षक, क्षेत्रीय लिपिक, पर्यावरण-वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पशु कम्पाउंडर, वाणिज्य कर विभाग में निम्न वर्गीय लिपिक, पदचर, भवन निर्माण विभाग में नील मुद्रक तथा गृह विभाग (आरक्षी शाखा) में राइडिंग मास्टर (अश्वारोही सैन्य पुलिस में) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें