Advertisement
पटना :अगले साल मार्च से हर घर पहुंचेगा नल का जल : मंत्री
पटना : पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बुधवार को कहा कि हर घर बिजली की तर्ज पर अगले साल मार्च तक प्रदेश के 56 हजार से अधिक वार्डाें में नल का पानी पहुंचाया जायेगा. विभाग द्वारा हर घर नल का जल योजना के लिए नियुक्त स्वतंत्र इंजीनियरों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का […]
पटना : पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा ने बुधवार को कहा कि हर घर बिजली की तर्ज पर अगले साल मार्च तक प्रदेश के 56 हजार से अधिक वार्डाें में नल का पानी पहुंचाया जायेगा.
विभाग द्वारा हर घर नल का जल योजना के लिए नियुक्त स्वतंत्र इंजीनियरों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में एक समय था कि लोग बिजली के लिए तरसते थे. कई गांव के लोग बिन बिजली देखे ही मर गये. जब मुख्यमंत्री ने हर घर बिजली पहुंचाने की बात कही, तो लोग हंसने लगे, लेकिन आज हर घर में बिजली कनेक्शन है. इसी तरह हमें मिलकर मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल 31 मार्च, 2020 तक 56079 वार्डों में पहुंचाना है.
योजना के तहत 55 हजार वार्डों में काम चल रहा है. नल का जल घरों तक शुद्ध पहुंचे, इसकी हम मॉनीटरिंग करा रहे हैं. मंत्री ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये 56 स्वतंत्र इंजीनियरों से कहा कि शुद्ध पानी घरों में जाये, इसकी पूरी मॉनीटरिंग करना आपका काम है. जहां भी काम पूरा हो गया है, उस जगह पर स्थल निरीक्षण करें और काम कैसा हुआ है. उसकी रिपोर्ट बिना डर और स्वार्थ के बनाएं ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिले और दूषित पानी पीकर कभी भी बीमार नहीं पड़ें.
दूषित पानी का बढ़ रहा क्षेत्रफल
विभाग को लगभग 30 हजार वार्डों में काम करने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. इन वार्डों का पानी आर्सेनिक, आयरन या फ्लोराड से प्रभावित है. मंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पीछे जाने पर देखने को मिलता है कि दूषित पानी का एरिया बढ़ा है. जिस तरह से जलवायु में परिवर्तन हो रहा है, उससे पानी से होने वाली बीमारियां भी बढ़ रही हैं. ऐसे में विभाग की जिम्मेदारी है कि वह लोगों के घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement