Advertisement
मसौढ़ी : महिला के खाते से 40 हजार रुपये की हुई अवैध निकासी
मसौढ़ी : थाने के काश्मीरगंज मुहल्ले की रहने वाली एक घरेलू महिला के बैंक खाते से तीन बार में साइबर अपराधियों ने 40,500 रुपये की निकासी कर ली. महिला को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई जब रकम निकासी का उसके मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज देख अशोक कुमार की पत्नी रूपा राय […]
मसौढ़ी : थाने के काश्मीरगंज मुहल्ले की रहने वाली एक घरेलू महिला के बैंक खाते से तीन बार में साइबर अपराधियों ने 40,500 रुपये की निकासी कर ली.
महिला को इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह उस वक्त हुई जब रकम निकासी का उसके मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज देख अशोक कुमार की पत्नी रूपा राय कुछ देर के लिए सकते में आ गयी. बाद में थाना पहुंच इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. रूपा राय द्वारा लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बीते रविवार को अपने एटीएम कार्ड से 8 हजार रुपये की निकासी की थी. उसी दिन 8289 रुपये की आॅन लाइन शॉपिंग की.
इस दौरान उन्होने बताया कि किसी से मेरी मुलाकात भी नहीं हुई है न ही किसी ने फोन के माध्यम से मेरे खाते के संबंध में कुछ पूछताछ की है. बावजूद मंगलवार की सुबह तीन बार में मेरे खाते से 40,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. उन्होंने आश्चर्य भी जताया कि एक दिन में निर्धारित बीस हजार की निकासी करने की बाध्यता के बावजूद कैसे 40,500 रुपये की निकासी कर ली गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement