मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर बीते 15 अक्तूबर की देर शाम सवारी गाड़ी में पिस्तौल का भय दिखा यात्रियों से नकदी व सामान लूट लेने व विरोध करने पर पीट कर तीन यात्रियों को जख्मी कर देने के मामले में जीआरपी तारेगना ने रविवार की देर शाम पोठही निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि छापेमारी में पुलिस को लूटा गये कोई सामान हाथ नहीं लगा.
Advertisement
ट्रेन में लूटपाट करने के मामले में एक गिरफ्तार
मसौढ़ी : पटना-गया रेलखंड के पोठही स्टेशन पर बीते 15 अक्तूबर की देर शाम सवारी गाड़ी में पिस्तौल का भय दिखा यात्रियों से नकदी व सामान लूट लेने व विरोध करने पर पीट कर तीन यात्रियों को जख्मी कर देने के मामले में जीआरपी तारेगना ने रविवार की देर शाम पोठही निवासी एक बदमाश को […]
गौरतलब है कि बीते 15 अक्टूबर की शाम पटना-गया सवारी गाड़ी से यात्रा कर रहे मसौढ़ी थाना के जमालपुर गांव के कुछ लोगों के अलावा उस बोगी में अन्य यात्री सवार थे. पोठही स्टेशन पर गाड़ी पहुंचते आधा दर्जन बदमाशों ने बोगी में घुस यात्रियों से पिस्तौल का भय दिखा लूट पाट की थी. इस संबंध मे जमालपुर गांव के संजीव कुमार ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए दस हजार नकदी व मोबाइल के साथ शादी में देने के लिए ले जा रहे दो ब्रीफकेश व उसमें रखा सामान लूट लेने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
बताया जाता है कि लूटपाट का विरोध करने के बाद बदमाशों ने जमालपुर के संजीव के अलावे बैंकटेश शर्मा व अमित कुमार को पीट जख्मी भी कर दिया था बदमाशों ने. इधर थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस अनुसंधान व जांच पड़ताल के बाद घटना में शामिल पोठही निवासी भूलन यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement