31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद पड़े पुराने और जर्जर मकान में मिले पांच बम

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा छोटी बाजार मुहल्ला में रविवार को पुराने व जर्जर बंद पड़े मकान के अंदर से पुलिस ने पांच बम बरामद किया है. इनमें एक बड़ा व छोटा केन बम है, जबकि तीन सुतली बम है. मौके पर बम निरोध दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर घर से […]

पटना सिटी : खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा छोटी बाजार मुहल्ला में रविवार को पुराने व जर्जर बंद पड़े मकान के अंदर से पुलिस ने पांच बम बरामद किया है. इनमें एक बड़ा व छोटा केन बम है, जबकि तीन सुतली बम है. मौके पर बम निरोध दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर घर से बाहर निकला. पुलिस की मानें तो बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बम को घर में छिपा कर रखा था. स्थानीय एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है.

नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिस मकान से बम मिला है, उसके मकान मालिक बृज किशोर सिन्हा हैं. उनका निधन छह माह पहले हो चुका है. मालिक के निधन के बाद मकान बंद पड़ा था. छापेमारी में शामिल पुलिस टीम ने बताया कि पुराने मकान के अंदर भूसा में बमों को छिपा कर रखा गया था. ऐसे में काफी मशक्कत के बाद बम को खोज कर निकाला है. घर में दो कमरे हैं.
घेराबंदी कर मकान की हुई तलाशी
वरीय पुलिस अधीक्षक को बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई आरंभ की. इसी क्रम में छोटी बाजार स्थित एक पतली गली के अंदर पुराने जर्जर मकान जो बंद पड़ा था, उसको दिन के लगभग साढ़े दस बजे पुलिस टीम ने घेर लिया.
इसके बाद वहां जांच पड़ताल आरंभ की गयी. इसी बीच बम निरोध दस्ता को उपकरणों के साथ बुलाया गया. इसके बाद लगभग साढ़े तीन घंटे चले दस्ता के सर्च आॅपरेशन में मकान से पांच बम मिले.
हालांकि पुलिस की कार्रवाई को देख स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गयी. स्थिति यह थी कि बम बरामद कर जब पुलिस टीम शाम के समय निकलने लगी, तो भीड़ की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा. ऐसे में सुरक्षा के ख्याल से बमों को बाहर निकाल पाना जोखिम भरा था. सिटी एसपी ने लोगों को समझा-बुझा कर हटाया फिर आगे की कार्रवाई की.
बड़ा व छोटा केन बम, तीन सुतली बम बरामद
बम निरोध दस्ते ने की जांच पड़ताल, एक गिरफ्तार
बमों की क्षमता की हो रही जांच
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बम निरोध दस्ता बरामद बमों की क्षमता की जांच कर रहा है. पुलिस अधीक्षक की मानें तो पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है. कि बम कहा से लाया गया, उसे बंद घर में क्यों रख गया. इसके पीछे अपराधियों की मंशा क्या थी. लोगों की मानें तो पिछले तीन दिनों से कुछ संदिग्ध लोग मोहल्ले में आ जा रहे हैं. बम को जिस मकान में रखा गया है.
वह घनी आबादी से घिरा है. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अपराधिक चरित्र वाले व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है. शहर में लगातार गश्ती की जा रही है. किसी तरफ के अफवाह पर ध्यान नहीं देने व सूचना मिलने तुरंत पुलिस पदाधिकारी से संपर्क करने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें