Advertisement
पटना :जज, थानेदार, नेता व इओ का कटा चालान
प्रदूषण जांच के साथ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वालों पर हुई कार्रवाई पटना : विशेष जांच अभियान के दौरान गुरुवार को वाहनों की प्रदूषण जांच के साथ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले वाले वाहन चालकों पर भी जमकर चालान किया गया. इस दौरान पटना हाइकोर्ट के जज, नगर निगम के कार्यपालक […]
प्रदूषण जांच के साथ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वालों पर हुई कार्रवाई
पटना : विशेष जांच अभियान के दौरान गुरुवार को वाहनों की प्रदूषण जांच के साथ सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने वाले वाले वाहन चालकों पर भी जमकर चालान किया गया.
इस दौरान पटना हाइकोर्ट के जज, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी (इओ), वित्त विभाग के राजस्व सलाहकार और ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता समेत कई सरकारी अधिकारियों का भी चालान कटा. नेताओं को भी अभियान के दौरान किसी तरह की छूट नहीं दी गयी और जदयू, राजद और लोजपा के जिला स्तरीय नेताओं का चालान काटा गया. पुलिस वालों को भी जांच टीम ने नहीं छोड़ा और एसके पुरी के थानाध्यक्ष समेत पुलिस की कई गाड़ियों का चालान काटा गया.
जज के बॉडीगार्ड ने नहीं लगायी थी सीट बेल्ट : बिहार म्यूजियम के समीप दोपहर डेढ़ बजे एक गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे खाकी वर्दीधारी जवान को सीट बेल्ट नहीं लगाये देख कर जांच कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने उसे किनारे किया. जवान के गाड़ी से निकलने पर पुलिस को मालूम हुआ कि वह पटना हाइकोर्ट के जज की गाड़ी है. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने की एवज में एक हजार रुपये फाइन किये जाने पर जज ने एक हजार रुपये का चालान कटवा लिया.
विधायक ने नहीं लगा रखी थी सीट बेल्ट : दाेपहर 12 बजे जांच के दौरान ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति को बिना सीट बेल्ट के देख कर एक नेताजी की गाड़ी को रुकवाया गया. नेताजी ने खुद को विधायक बताते हुए एयरपोर्ट जाने और देरी होने पर फ्लाइट छूटने की बात कही. बाद में एक हजार रुपये का चालान कटवा लिया.
इन नेताओं के भी चालान कटे : अररिया के जदयू जिलाध्यक्ष को भी सीट बेल्ट नहीं लगाने के एवज में एक हजार रुपये का फाइन किया गया.
इसी तरह लोजपा नालंदा के प्रवक्ता रामकेश्वर प्रसाद और राजद के सीतामढ़ी जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव को भी सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण एक-एक हजार रुपये का फाइन किया गया. अनिल ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की एक परिचित दारोगा से फोन पर बात भी करवायी पर वह भी काम न आया और फाइन देना पड़ा.
फाइन देकर इओ बोले, अधिकारियों पर सख्ती से बेहतर जायेगा संदेश : दोपहर 2:30 बजे नगर निगम के प्रवक्ता सह कार्यपालक अधिकारी एसके मिश्रा बिहार म्यूजियम के सामने से निकल रहे थे. बिना सीट बेल्ट के उनको बैठे देख जांच अधिकारियों ने उनकी गाड़ी को भी रुकवा लिया और एक हजार रुपये का चालान काट दिया. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लगाने ही जा रहा था कि जांच कर्मियों ने गाड़ी रुकवा ली. उन्होंने सरकारी अधिकारियों पर की जा रही सख्ती को सराहा भी और कहा कि इससे बेहतर संदेश जायेगा.
साहब को चुकाना पड़ा पियून का फाइन
ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता
की गाड़ी को भी जांच के दौरान रुकवाया गया.
आगे की सीट पर हाथ में फाइल लिये पियून बिना सीट बेल्ट बांधे बैठा था. जब जांच अधिकारियों ने ड्राइवर को जुर्माना देने को कहा तो उसने मना कर दिया. मजबूरन पीछे बैठे सहायक अभियंता को फाइन चुकाना पड़ा.
एसके पुरी थानाध्यक्ष को देना पड़ा फाइन
एसके पुरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार को पेट्रोलिंग के दौरान फाइन देना पड़ा. वे पुलिस जिप्सी में अपनी पूरी पेट्रोलिंग टीम के साथ जा रहे थे, तभी वाहन जांच कर रहे अधिकारियों की नजर उन पर पड़ी. सीट बेल्ट नहीं बंधा देख कर इशारे से उनकी गाड़ी को भी रुकवा दिया गया और एक आम व्यक्ति की तरह उनसे भी एक हजार रुपये का फाइन वसूला गया.
उनसे पहले भी दो थाने की गाड़ियों को रुकवाकर उसमें बैठे पुलिस अधिकारी से फाइन वसूला गया था. उनमें से एक पटना जबकि एक पटना के बाहर के थाने का था और किसी काम से पटना आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement