Advertisement
पटना : स्नातक-शिक्षक निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए एक लाख से अधिक आवेदन
पटना : स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार को अंतिम तिथि थी. इस दौरान जिले में और कमिश्नर कार्यालय में मौजूद उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में भारी मात्रा में आवेदन जमा किये गये हैं. स्नातक के लिए अधिक आवेदन आये हैं. अाॅफ लाइन कितने आवेदन […]
पटना : स्नातक व शिक्षक निर्वाचन के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बुधवार को अंतिम तिथि थी. इस दौरान जिले में और कमिश्नर कार्यालय में मौजूद उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के दफ्तर में भारी मात्रा में आवेदन जमा किये गये हैं. स्नातक के लिए अधिक आवेदन आये हैं. अाॅफ लाइन कितने आवेदन आये हैं इसकी गिनती नहीं की जा सकी है. वहीं 5 नवंबर तक 60 हजार आवेदन आ चुके थे.स्नातक चुनाव के लिए पटना, नालंदा, नवादा में भी आवेदन आये हैं. ऑन लाइन भी लोगों ने आवेदन दिया है.
23 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच होगा भूल-सुधार : नये मतदाता बनने के लिए आवेदन देने की तिथि समाप्त हो गयी है. अब 23 नवंबर से भूल-सुधार के लिए आवेदन लिया जायेगा. इसमें जिन लोगों के नाम गलत हो जायेंगे, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से इंट्री हो जायेगी, उसे ठीक किया जायेगा. इस दौरान भी नये अावेदन शामिल किये जायेंगे.
उम्मीद है कि मतदाताओं की फाइनल सूची अभी और बढ़ेगी. दरअसल छठ पूजा व अन्य व्रत त्योहार में हुई लगातार अवकाश के कारण निर्वाचन कार्यालय और बीएलओ स्तर पर तेजी से काम नहीं हो सका. इससे पहले 28 अक्तूबर को प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने भी नाराजगी जाहिर की थी. पटना, नालंदा व नवादा के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मतदाता सूची के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों की कम संख्या होने पर निराशा जताते हुए उसमें सुधार लानेे के निर्देश दिये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement