13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने फार्मासिस्ट के पद पर भर्ती के लिए मांगा आवेदन, 21 नवंबर है अंतिम तारीख

पटना: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने फार्मासिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके तहत कुल 1311 पदों पर नियुक्तियां होंगी. चयनित उम्मीदवारों को बिहार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्थायी सेवा में बहाल किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों कि लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन […]

पटना: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने फार्मासिस्ट के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इसके तहत कुल 1311 पदों पर नियुक्तियां होंगी. चयनित उम्मीदवारों को बिहार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में स्थायी सेवा में बहाल किया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों कि लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर है.

पदों का विवरण- बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने फार्मासिस्ट के कुल 1311 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इनमें से 576 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए है. विभिन्न श्रेणियों के मुताबिक पदों की संख्या इस प्रकार है.

  • अनुसूचित जाति- 284 पद
  • अनुसूचित जनजाति- 20 पद
  • एमबीसी- 244 पद
  • डब्ल्यूबीसी- 56 पद
  • ईडब्ल्यूएस- 131 पद

शैक्षणिक योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो. फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स किया हो. साथ ही उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन बिहार फार्मेसी काउंसिल में होना अनिवार्य है. बीफार्मा अथवा एमफार्मा डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष निर्धारित की गयी है. हालांकि वर्ग श्रेणी के आधार पर उम्मीदवारों को आयु सीमा में कुछ छूट भी दी गयी है. पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.

अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. अनुसूचित जाति/जनजाति के महिला तता पुरूष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है.

आवेदन शुल्क- अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों तथा अन्य राज्यों के पुरूष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. बिहार के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 250 रुपये तो वहीं अनारक्षित एवं अन्य राज्यों अथवा बिहार के सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को भी आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया- योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा. अगर मेरिट लिस्ट में दो से अधिक अभ्यर्थियों का समान अंक रहता है तो ऐसी स्थिति में अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजोंं को भी संलग्न करना होगा.

  • मैट्रिक व इंटरमीडिएट का मूल प्रमाण पत्र और अंक पत्र
  • फार्मेसी डिप्लोमा/बीफार्मा/एमफार्मा प्रमाण पत्र/अंक पत्र
  • बिहार फार्मेसी काउंसिल का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

पद, योग्यता तथा आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट http://www.statehealthsocietybihar.org/ को विजिट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें