Advertisement
पटना : छह टीमों ने शुरू किया नालों का सर्वे, 10 दिनों में सौंपनी है रिपोर्ट
पटना : पिछले दिनों राजधानी में हुए भयंकर जलजमाव के बाद हाइ लेवल कमेटी बनायी गयी. इस कमेटी के निर्देश पर सोमवार से छह टीमों ने नालों के सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, मंगलवार से टीमों की संख्या और बढ़ायी जायेगी, जो 10 दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट नगर आयुक्त को मुहैया […]
पटना : पिछले दिनों राजधानी में हुए भयंकर जलजमाव के बाद हाइ लेवल कमेटी बनायी गयी. इस कमेटी के निर्देश पर सोमवार से छह टीमों ने नालों के सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि, मंगलवार से टीमों की संख्या और बढ़ायी जायेगी, जो 10 दिनों के भीतर सर्वे रिपोर्ट नगर आयुक्त को मुहैया करायेगी.
इस रिपोर्ट को नगर आयुक्त हाइ लेवल कमेटी के समक्ष सौंपेंगे, ताकि आगे की कार्ययोजना बनायी जा सके. सोमवार को नूतन राजधानी अंचल में दो टीम सर्वे की. इस टीम ने सर्पेंटाइन व बाकरगंज नाले का सर्वे किया.
वहीं, कंकड़बाग अंचल में भी दो टीम लगी, जो योगीपुर व न्यू बाइपास नाले की सर्वे की. इसके साथ ही बांकीपुर व पाटलिपुत्र अंचल में भी एक-एक टीम सर्वे कार्य में जुट गयी है.
निगम अधिकारी ने बताया कि सर्वे के दौरान नाले की लंबाई, चौड़ाई, गहराई नापने के साथ साथ कहां-कहां नाले के ऊपर अतिक्रमण है. इसको चिह्नित करना है. इसके साथ ही नालों से किस-किस इलाके के पानी निकलता है और नाला कहां जा कर किस नाले में मिलता है. इसका विस्तृत रिपोर्ट तैयार करना है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement