मसौढ़ी : थाने के नदौल स्टेशन के दक्षिणी छोर के बाहर 35 वर्षीय युवक को आधा दर्जन लोगों ने उस वक्त गोली मारकर दिया जब वह रविवार की शाम नदौल से घर सलेमपुर वापस जा रहा था. ग्रामीणों की मदद से जख्मी युवक को अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. वहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया. पुलिस को दिये गये बयान में जख्मी सलेमपुर निवासी अजय यादव के पुत्र रंजीत कुमार ने भगवानगंज थाने के रौनीयाचक निवासी पिता-पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है.
घटना का कारण नदौल पड़ाव से खुलने वाले विभिन्न वाहनों के समय को लेकर पूर्व में हुआ विवाद के बाद प्रतिशोध बताया जाता है. रंजीत ने बताया कि रविवार की शाम नदौल बाजार कर वापस घर जाने के क्रम में स्टेशन के दक्षिणी छोर के बाहर पहुंचने पर पूर्व से घात लगा बैठे भगवानगंज थाने के रौनीयाचक निवासी विद्यानंद यादव के आदेश पर उसके पुत्र अमरजीत व अजीत ने पिस्तौल निकाल गोली मार दी.