Advertisement
मुजफ्फरपुर के इपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय को बेस्ट इनोवेटिव अवार्ड
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय को बेस्ट इनोवेटिव (सर्वोत्तम पहल) अवार्ड मिला. यह अवार्ड शुक्रवार को नयी दिल्ली में इपीएफओ डे पर आयोजित समारोह में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार के हाथों अपर केंद्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्या और मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त सुमन सौरभ ने […]
पटना : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) के मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय को बेस्ट इनोवेटिव (सर्वोत्तम पहल) अवार्ड मिला. यह अवार्ड शुक्रवार को नयी दिल्ली में इपीएफओ डे पर आयोजित समारोह में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार के हाथों अपर केंद्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्या और मुजफ्फरपुर के सहायक आयुक्त सुमन सौरभ ने ग्राहण किया.
इस मौके पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव हीरा लाल सामरिया तथा केंद्रीय प्रोविडेंट फंड आयुक्त सुनील बर्थवाल आदि मौजूद थे. इस माैके पर केंद्रीय मंत्री ने तीन नयी योजना की घोषणा की. पहला इ- निरीक्षण (नियोक्ता), डिजिटल लॉकर (पेंशनर) तथा यूएएन की नयी सुविधा शामिल हैं.
केंद्रीय आयुक्त (बिहार-झारखंड) राजीव भट्टाचार्या ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित इपीएफओ के केंद्रीय कार्यालय में देशभर के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से अपने-अपने इनोवेटिव प्रोग्राम का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया था. इसमें बिहार को होमगार्ड जवान को पीएफ के दायरे में लाने के लिए मुजफ्फरपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से इनोवेटिव वर्क का चयन किया गया. बिहार के अलावा यह अवार्ड पंजाब और अहमदाबाद को भी दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement