Advertisement
दानापुर : 43 लाख से पर्षद के 23 घाटों पर सफाई व बैरिकेडिंग
दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पर्षद प्रशासन ने करीब 43 लाख से पर्षद के 23 गंगा घाटों पर साफ-सफाई , बालू छिड़काव व बैरिकेडिंग की जायेगी. इसको लेकर बुधवार को निविदा कर दी गयी है. निविदा मिलने से पहले ही ठेकेदारों ने घाटों की सफाई कार्य धीमी गति से […]
दानापुर : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर पर्षद प्रशासन ने करीब 43 लाख से पर्षद के 23 गंगा घाटों पर साफ-सफाई , बालू छिड़काव व बैरिकेडिंग की जायेगी. इसको लेकर बुधवार को निविदा कर दी गयी है. निविदा मिलने से पहले ही ठेकेदारों ने घाटों की सफाई कार्य धीमी गति से करने में जुटे हुए थे. चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू होने में मात्र एक दिन रह गया है. इसके बाद भी घाटों पर गंदगी व दलदल नजर आ रहा है. इमलीतल, गोला घाट, चौधराना घाट व वनपर टोली घाट आदि घाटों पर गंदगी व दलदल है. अभी तक कार्य भी शुरू नहीं किया गया है. इन घाटों पर गंगा का पानी बहुत कम है.
इसके बाद भी घाटों की सफाई व बैरिकेडिंग की निविदा की गयी है. गुरुद्वारा व नारियल घाट पर भी बुधवार से काम शुरू हुआ है. यहां पर भी दलदल व गंदगी पसरी हुई है. पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि छठ पूजा के मद्देनजर पर्षद के 23 घाटों का साफ-सफाई , बैरिकेडिंग, बालू छिड़काव व रोशनी के लिए करीब 43 लाख की निविदा की गयी है. शुक्रवार तक सभी घाटों की सफाई व बैरिकेडिंग के साथ बालू का छिड़काव कर लिया जायेगा.
साथ ही घाटों पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है और वाच टावर भी बनाया जा रहा है. सभी घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement