Advertisement
पटना : लालू बगुला भगत बन करते रहे पिछड़ों अतिपिछड़ों की हकमारी : सुशील मोदी
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के 15 साल के राज में जातीय दंगे हुए और नरसंहारों में सौ से ज्यादा दलित मारे गये. अपहरण उद्योग इतना फूला-फला कि सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गये. सामाजिक न्याय की चादर ओढ़ कर वे बगुला भगत बने रहे और […]
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद के 15 साल के राज में जातीय दंगे हुए और नरसंहारों में सौ से ज्यादा दलित मारे गये. अपहरण उद्योग इतना फूला-फला कि सारे उद्योग-धंधे चौपट हो गये. सामाजिक न्याय की चादर ओढ़ कर वे बगुला भगत बने रहे और पिछड़ों-अतिपिछड़ों की हकमारी करते रहे.
उनकी सरकार और संगठन में केवल दो समुदायों को मलाई बांटी जाती रही. बिहार की जनता ने जब से बगुले और हंस की पहचान कर ली है, तब से बगुले सत्ता के सरोवर-पोखरों से भगा दिये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की युगलबंदी 2020 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर विकास राग को मुखरित करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं, उनकी यात्रा पर रहस्य का पर्दा बना रहता है. उनके लौटने पर भी देश को बताया नहीं जाता कि उन्होंने विदेश प्रवास के दौरान राष्ट्रहित में क्या-क्या किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement