27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

पटना : छठ पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. राज्य के जिन प्रमुख स्थानों पर छठ पर्व का व्यापक रूप से आयोजन होता है, उन स्थानों पर सुरक्षा की खासतौर से व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने के […]

पटना : छठ पर्व को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ संपन्न कराने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. राज्य के जिन प्रमुख स्थानों पर छठ पर्व का व्यापक रूप से आयोजन होता है, उन स्थानों पर सुरक्षा की खासतौर से व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा व्यवस्था का ऑडिट करने के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी संबंधित जिलों को जरूरत के मुताबिक सभी स्तर के पुलिस बल मुहैया करा दिये गये हैं.

कुछ संवेदनशील स्थानों पर खासतौर से आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती की गयी है. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने सभी जिलों को कहा है कि वे बलों को उचित स्थान पर तैनात कर दें और विधि-व्यवस्था में इसे लगा दें. छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाये.
इसमें किसी तरह की चूक नहीं हो. छठ पूजा के दौरान सुरक्षा या विधि-व्यवस्था को लेकर किसी तरह की चूक हुई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
छठ पूजा की तैयारी और विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय के सभी आला अधिकारी बुधवार (30 अक्टूबर) को सभी आइजी, डीआइजी और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. सबसे ज्यादा संख्या में पुलिस बल पटना जिले को दिये गये हैं.
यहां 2225 लाठी बल के अलावा एक हजार होम गार्ड, दो कंपनी शस्त्र बल और एक कंपनी रैफ तैनात किये गये हैं. इसके अलावा रेल जिला को अलग से पुलिस फोर्स मुहैया करायी गयी है. इसमें पटना रेल जिला को 80 लाठी बल, मुजफ्फरपुर को 100 लाठी बल व जमालपुर रेल जिले में 75 लाठी बल मुहैया कराये गये हैं.
इन जिलों को मिले इतने पुलिस बल
  • औरंगाबाद- 800 लाठी बल, दो कंपनी सशस्त्र बल, एक कंपनी रैफ
  • नालंदा- 210 लाठी बल, दो कंपनी सशस्त्र बल, एक कंपनी रैफ
  • भागलपुर- 100 लाठी बल, एक सशस्त्र बल, एक कंपनी रैफ
  • दरभंगा- एक कंपनी सशस्त्र बल, 105 लाठी पार्टी
  • अरवल- 50 लाठी बल
  • वैशाली- 80 लाठी बल
  • जमुई- 78 लाठी बल
  • समस्तीपुर- एक कंपनी सशस्त्र बल
  • लखीसराय- 82 लाठी बल
  • कटिहार- 143 लाठी बल
  • मुंगेर- एक रैफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें