31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दीपावली को लेकर बाजारों में खूब हुई खरीदारी

पटना सिटी : दीपावली को लेकर सजे बाजार में शनिवार को खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही. किसी को लावा-फरही चाहिए था, तब कोई गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने को आतुर था. किसी का ध्यान गुड़-चीनी की सांचे में ढली मिठाई पर थी, तो कोई मिठाई दुकान में नंबर लगाये बैठा था. बाजार त्योहार के […]

पटना सिटी : दीपावली को लेकर सजे बाजार में शनिवार को खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ रही. किसी को लावा-फरही चाहिए था, तब कोई गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदने को आतुर था. किसी का ध्यान गुड़-चीनी की सांचे में ढली मिठाई पर थी, तो कोई मिठाई दुकान में नंबर लगाये बैठा था. बाजार त्योहार के निमित्त उपयोग आने वाली सामग्रियों से पटा था. हालांकि कीमतों के मामले में स्थिति यहां भी वैसे ही थी.

महंगाई का असर यह था कि सामग्री बीते वर्ष की तुलना में दस फीसदी महंगी हो चुकी थी. दीपावली के लिए उपयोग आने वाली सामग्री को लेकर मौसमी कारोबारियों की ओर से मीना बाजार, गुलजारबाग हाट, पश्चिम दरवाजा, सादिकपुर, चौक, चौकशिकारपुर नाला पर, झाउगंज, गौरी दास की भट्टी , हरमंदिर गली, मोरचा रोड़ त्रिपोलिया, गुड़ की मंडी, कुम्हरार, रानीपुर, महेंद्रू के साथ दर्जनों जगहों पर दुकानें सजा ली गयी थीं. यहां पर त्योहार के लिए खरीदारी चल रही थी. स्थिति ऐसी थी कि बाजार में लगी भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. सभी में इस बात की होड़ मची है कि कुछ खरीद लेना है. बाजार मेले में बदल चुका था.
कीमतों पर एक नजर (प्रति किलो)
गणेश -लक्ष्मी : 50 से 500 रुपये तक (प्रति पीस)
धान लावा : 120 से 140 रुपये
फरही : 80 से 100 रुपये
चीनी मिठाई : 100 से 120 रुपये
बुंदिया मिठाई : 150 से 180 रुपये
लड्डू : 150 से 400 रुपये तक
गोटा लगे कपड़े : 5 से 50 रुपये
मोमबत्ती : 30 से 80 रुपये तक प्रति पैकेट
घरौंदा : 100 से 800 रुपये प्रति पीस
मिट्टी दीया : 50 से 110 रुपये सैकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें