Advertisement
पटना : बख्तियारपुर के 35 बीएलओ पर होगी कार्रवाई
पटना : मतदाता सत्यापन को लेकर डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को अपने कार्यालय में समीक्षा किया. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत फोटो निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम एवं अन्य तथ्यों के सत्यापन के संबंध में सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ से जानकारी ली गयी. इस दौरान काम में लापरवाही बरतने […]
पटना : मतदाता सत्यापन को लेकर डीएम कुमार रवि ने गुरुवार को अपने कार्यालय में समीक्षा किया. मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत फोटो निर्वाचक सूची में मतदाताओं का नाम एवं अन्य तथ्यों के सत्यापन के संबंध में सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के बीएलओ से जानकारी ली गयी. इस दौरान काम में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया. इसमें बख्तिारपुर में 35 तथा बांकीपुर विधानसभा के 5 बीएलओ के काम में लापरवाही पायी गयी. इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए डीएम ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. वहीं पालीगंज विधानसभा के 13 बीएलओ ने बेहतर और शत-प्रतिशत काम किया.
बख्तियारपुर विधानसभा में इनके खिलाफ हुई कार्रवाई की अनुशंसा : इसमें हीरालाल राय, रणविजय कुमार, राजीव कुमार, प्रकाश चन्द्र, अरिवंद कुमार, धर्मेन्द्र पासवान, राजन कुमार उर्फ पप्पू ,रानी देवी, अजय कुमार निराला, राजीव रजक रंजन, जय प्रकाश राय, प्रेम नाथ कुमार, अजय कुमार, विनोद कुमार राय, कृष्ण कुमार, सुरजीत कुमार, मुकेश कुमार, अरूण कुमार, राजमणि कुमार, गुंजन, मुकेश कुमार, इंदु कुमारी, रानी कुमारी, सीता देवी, मोहम्मद इमरान, उषा कुमारी, सुमित्रा देवी, शोभा कुमारी, शिव कुमार प्रसाद, पुनम कुमारी, प्रतिमा कुमारी, अरविंद कुमार सिंह, संगीता कुमारी, किरण कमारी, कुमारी विनीता शामिल हैं.
बांकीपुर विस क्षेत्र में इन बीएलएओ पर कार्रवाई : कुम्हरार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या-278 के बीएलओ रौनक प्रवीण द्वारा शत-प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन किया गया. बांकीपुर विस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत वैसे 5 बीएलओ जिनके द्वारा मतदाता सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरती गयी है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
इसमें साधना कुमारी, सुधीर कुमार सिंह, सरोज कुमारी, रीता कुमारी, पूजा शर्मा शामिल हैं.30 अक्तूबर तक 50 प्रतिशत से अधिक सत्यापन के निर्देशसभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया कि 30 अक्तूबर तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदाता सत्यापन का कार्य पूर्ण किया जाये. डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत यह सुविधा प्रदान की गयी है कि मतदाता स्वयं अपना नाम मतदाता सूची में सत्यापित कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement