Advertisement
पटना : आयुष्मान योजना से अब तक 10 करोड़ बीपीएल परिवारों को लाभ : मंत्री
पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहर के नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से मुलाकात की. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, केंद्र सरकार की […]
पटना : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शहर के नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आयुष्मान भारत योजना से लाभ प्राप्त कर चुके लाभार्थियों से मुलाकात की. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, केंद्र सरकार की तरफ से चलायी जाने वाली एक स्वास्थ्य योजना है.
इसके दायरे में आने वाले प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 10 करोड़ बीपीएल परिवारों को लाभ मिल चुका है तथा लगभग 50 करोड़ लोग इस योजना का प्रत्यक्ष लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा बची हुई आबादी को भी इस योजना के तहत लाने की योजना है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कोशिश यह है कि महिला, बच्चे और सीनियर सिटीजन को आयुष्मान भारत योजना में खासतौर पर शामिल किया जाये. इसमें शामिल होने के लिए परिवार के आकार और उम्र का कोई बंधन नहीं है. सरकारी अस्पताल और इसके पैनल में शामिल अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का कैशलेस और पेपरलेस इलाज हो सकेगा. सांसद से मुलाकात करने वाले लाभार्थियों में पिंकी देवी, पुष्पलता देवी, मीणा देवी, राधिका देवी, आशा देवी, सुमंती देवी समेत अन्य शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement