Advertisement
बिहार में भाजपा चला रही है सरकार : डी राजा
भाकपा के 80 वें स्थापना दिवस समारोह में नेताओं ने रखी अपनी बात पटना : भाकपा के महासचिव डी राजा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गयी है. सरकारी चीजों को निजी हाथों में लगातार बेचा जा रहा है. बिहार भाकपा के […]
भाकपा के 80 वें स्थापना दिवस समारोह में नेताओं ने रखी अपनी बात
पटना : भाकपा के महासचिव डी राजा ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से तहस-नहस हो गयी है. सरकारी चीजों को निजी हाथों में लगातार बेचा जा रहा है.
बिहार भाकपा के 80 वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए पार्टी महासचिव ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू पर हावी हो रही है. भाजपा पूरी सत्ता को हथियाने में लगी है. उन्होंने कहा कि भाजपा गद्दी बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है. समारोह में पार्टी के युवा चेहरा कन्हैया कुमार ने भी अपने विचार रखे. राष्ट्रीय सचिव अमरजीत कौर ने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. कन्हैया कुमार ने कहा कि भाजपा नीतीश कुमार को सेट करने में जुट गयी है.
इसका आभास खुद नीतीश कुमार को है.बीजेपी को लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. इसलिए वह गठबंधन को नहीं मानती है. जरूरत से इनका गठबंधन बनता है और उसके बाद वह टूट जाता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जब आडवाणी, शाहनवाज व राजीव प्रताप रूड़ी को अनदेखा कर सकती है, तो नीतीश कुमार को क्यों नहीं. समारोह में राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement