11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेसरा : नवोदय विद्यालय को लीड कोलैबोरेटर का सेंटर बनाया गया

मेसरा : जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में सहयोगी विद्यालयों की बैठक हुई. इसमें सीबीएसइ के तहत संचालित पांच विद्यालयों का हब ऑफ लर्निंग के तहत लीड कोलैबोरेटर का सेंटर नवोदय विद्यालय मेसरा को बनाया गया है. इस सेंटर के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा, सेंट्रल एकेडमी बरियातू, जी एंड एच हाइस्कूल गेतलातू, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल […]

मेसरा : जवाहर नवोदय विद्यालय मेसरा में सहयोगी विद्यालयों की बैठक हुई. इसमें सीबीएसइ के तहत संचालित पांच विद्यालयों का हब ऑफ लर्निंग के तहत लीड कोलैबोरेटर का सेंटर नवोदय विद्यालय मेसरा को बनाया गया है. इस सेंटर के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा, सेंट्रल एकेडमी बरियातू, जी एंड एच हाइस्कूल गेतलातू, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके, उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल खलारी को जोड़ा गया है.
हब ऑफ लर्निंग के तहत शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए कार्य योजना तैयार करना व प्रत्येक माह बैठक शामिल है. साथ ही सहयोगी विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में किये गये इनोवेशन एक-दूसरे से शेयर करेंगे. शिक्षकों का आदान-प्रदान होगा. अपने संसाधन का भी एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर शिक्षा व छात्रों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य के लिए काम कर सकेंगे.
नवोदय के प्राचार्य डॉ दीपक कुमार मोदी ने हब ऑफ लर्निंग के तहत होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल धुर्वा की प्राचार्या कंचन सिंह, सेंट्रल एकेडमी बरियातू की प्राचार्या रेणुका जायसवाल, जीएंडएच हाइस्कूल रांची के प्राचार्य दिलीप झा, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल कांके की प्राचार्या नीता पांडेय, उर्सुलाइन कॉन्वेंट खलारी की सिस्टर जयंती मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें