Advertisement
पटना : पीएमसीएच में सोमवार को मिले डेंगू के 160 नये मरीज
पटना : पीएमसीएच में डेंगू मरीजों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से 2000 क्रॉस कर चुका है. सोमवार को कुल 350 मरीजों की जांच के बाद 160 डेंगू के मरीज मिले. इसमें से पटना के 152 मरीज हैं, वहीं नालंदा, रोहतास, बक्सर, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, नवादा और सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. पिछले पंद्रह दिनों […]
पटना : पीएमसीएच में डेंगू मरीजों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से 2000 क्रॉस कर चुका है. सोमवार को कुल 350 मरीजों की जांच के बाद 160 डेंगू के मरीज मिले.
इसमें से पटना के 152 मरीज हैं, वहीं नालंदा, रोहतास, बक्सर, गया, जहानाबाद, बेगूसराय, नवादा और सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं. पिछले पंद्रह दिनों से मरीजों की संख्या में रोज बढ़ोतरी हो रही है. सबसे ज्यादा मरीज राजधानी पटना से मिल रहे हैं. इसके अलावा औरंगाबाद, नालंदा, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बेगूसराय, कटिहार सहित लगभग सभी जिलों से भी मरीज सामने आ रहे हैं.
मशीन पर बढ़ा लोड, एक अन्य मशीन की प्राचार्य से डिमांड : माइक्रोबॉयलोजी विभाग के प्रमुख डॉ सत्येंद्र कुमार ने कहा कि डेंगू की जांच करने वाली मशीन पर लोड़ बढ़ गयी है. प्रतिदिन 300 मरीजों की जांच करनी पड़ रही है.
एक ही मशीन है जो कभी भी खराब हो सकती है. इधर, प्राचार्य डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग के हेड ने एक अन्य मशीन के लिए चर्चा की है. एक मशीन से ही जांच होती है, खराब हो जाने पर परेशानी हो सकती है. इसलिए उनसे एक मशीन देने के लिए चर्चा हुई है.
वायरोलॉजी विभाग के हेड भी हुआ बुखार : वायरोलॉजी विभाग के हेड डॉ सच्चिदानंद भी बुखार की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने अपनी प्लेट्लेट्स जांच करवायी है. वे पिछले दो दिनों से पारासिटामोल दवा खा रहे हैं. उन्होनें कहा कि डेंगू की जांच नहीं करवायी है. इधर माइक्रोबॉयलोजी विभाग में भी तीन लोगों को डेंगू होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी है. फॉगिंग और ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भी मच्छरोंं की संख्या बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement