Advertisement
पटना : बाल अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक करने की है आवश्यकता
पटना : चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) के बाल अधिकार केंद्र की तरफ से बिहार के सीडब्ल्यूसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हुआ. सीआरसी, सीएनएलयू, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार और यूनिसेफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएनएलयू की कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा ने कहा कि बच्चों के अधिकार […]
पटना : चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) के बाल अधिकार केंद्र की तरफ से बिहार के सीडब्ल्यूसी सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण और संवेदीकरण कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हुआ. सीआरसी, सीएनएलयू, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार और यूनिसेफ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएनएलयू की कुलपति न्यायमूर्ति मृदुला मिश्रा ने कहा कि बच्चों के अधिकार पर चर्चा होनी चाहिए. बाल अधिकार को लेकर लोगों को जागरूक भी करना होगा. सीएनएलयू के बाल अधिकार केंद्र की सेंटर को-ऑर्डिनेटर स्नेहा शर्मा ने बाल अधिकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कार्यक्रम में 14 जिलों के 47 चयनित सीडब्ल्यूसी सदस्यों को उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गयी. यूनिसेफ के माध्यम से वरिष्ठ राज्य सलाहकार-डीएसडब्ल्यू अजय कुमार ने प्रतिभागियों को स्वागत भाषण के बाद कार्यक्रम का परिचय दिया. सीएनएलयू के रजिस्ट्रार एमपी श्रीवास्तव, समाज कल्याण विभाग के निदेशक राज कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उनके कार्यों के बारे में विस्तार से समझाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement