Advertisement
पटना : नशे से दूर रहकर शिक्षा पर दें ध्यान : डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुसहर-भुइंया समाज के लोगों से की अपील पटना : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मुसहर-भुइंया समाज के लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. समाज के निचले पायदान पर रहनेवाले की मदद करने के लिए पुलिस विभाग […]
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मुसहर-भुइंया समाज के लोगों से की अपील
पटना : पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मुसहर-भुइंया समाज के लोगों से नशा से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.
समाज के निचले पायदान पर रहनेवाले की मदद करने के लिए पुलिस विभाग तत्पर है. अगर किसी व्यक्ति को कभी भी मेरी आवश्यकता महसूस हो तो वे सीधे मिल सकते हैं. बिहार मुसहर सेवा संघ कीओर से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि समस्या लेकर जानेवाले लोगों को न्याय दिलाने वाले पुलिस उनकी नजर में हीरो रहेंगे.सम्मेलन में समाज को आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक रूप से कैसे बढ़ाया जाये इस पर विस्तृत चर्चा हुई. मौके पर संघ की अध्यक्ष मनोरमा देवी ने कहा कि पंचायत स्तर तक सक्रिय कार्यकर्ता तैयार किये जायेंगे.
मानववादी अर्जक संघ के विरेंद्र कुमार अर्जक ने कहा कि अंधविश्वास से लोगों को ऊपर उठना होगा. सचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने हेतु संपन्न लोगों को आगे आना होगा. सम्मेलन में झारखंड से भी कार्यकर्ता पहुंचे. गीतों द्वारा कलाकारों ने नशाबंदी, शिक्षा आदि की जानकारियां दी. मंच संचालन सकलदेव मांझी ने किया. सम्मेलन को अकलू मांझी, प्रदीप मांझी, विनोद राम, ठकुरी ऋषिदेव व अन्य लोगों ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement