21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलजमाव को लेकर खगौल-कैंट रोड पांच घंटे किया जाम

खगौल : गुरुवार को जलजमाव को लेकर खगौल- कैंट रोड स्थित लेखा नगर मोड़ पर करीब पांच घंटे तक जाम रखा. जाम कर रहे लोग सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे. सड़क जाम सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहा.जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार […]

खगौल : गुरुवार को जलजमाव को लेकर खगौल- कैंट रोड स्थित लेखा नगर मोड़ पर करीब पांच घंटे तक जाम रखा. जाम कर रहे लोग सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन कर रहे थे. सड़क जाम सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक रहा.जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश पहुंचकर जाम कर रहे लोगो काफी समझाया पर, लोगों ने जाम हटाने से इंकार कर दिया.सड़क जाम कर रहे लोगों की शिकायत थी कि बिल्डरों व दबंगों द्वारा ड्रेनेज व आदमपुर व आसोपुर के पास नहर को अवैध रूप से भर कर सड़क बना दी गयी है.
इससे बारिश के बाद आदमपुर-आसोपुर, लेखानगर, ऊर्जा नगर, आरपीएस मोड़, द्वारिकापुरी कॉलोनी, आर एन सिन्हा पथ, बीडी पब्लिक स्कूल,गणेश अपार्टमेंट, बाबा मार्केट व होली क्रॉस स्कूल के पास अब भी भीषण जलजमाव बना हुआ है. प्रदर्शनकारियों ने बताया इससे पूर्व में 2 अक्तूबर को जलजमाव को लेकर डीएवी स्कूल के पास सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया था.
प्रदर्शनकारी राकेश,संजय,अजीत मैनेजर,विकास,महेंद्र,ओम प्रकाश,हरेंद्र ब्रिज कुमार आदि ने बताया कि उस दिन प्रभारी एसडीओ, बीडीओ व सीओ ने आश्वासन दिया था जल्द जल की निकासी की जायेगी, पर 15 दिन बीतने के बावजूद लोग जलजमाव से पीड़ित हैं.
पानी की निकासी नहीं की जा रही है. इस कारण लोग पानी के बीच होकर आने -जाने को विवश हैं. इधर, जाम को लेकर ऑफिस जाने वाले लोगों और स्कूली बच्चाें को काफी परेशानी हुए. कई स्कूली बस, वैन व ऑटो रिक्शा जाम में फंसे रहे. कुछ स्कूली बसों को जाम कर रहे लोगों ने रास्ता दे दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ और सीओ के आश्वासन के बाद लोगों दोपहर तीन बजे जाम हटाया.
रंजन पथ समेत कई कॉलोनियों में जलजमाव
दानापुर. पिछले 20 दिनों से पर्षद के दर्जनों कॉलोनियों में जल निकासी के बाद भी सड़क पर घुटने भर पानी जमा है. इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पानी से अब दुर्गंध उठ रहे है. इससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका है. वही, रंजन पथ में सड़क पर घुटने भर पानी जमा है. वार्ड नंबर 21 के वैदिक विहार कॉलोनी, टेलीकॉम कॉलोनी, तुलसी नगर , आदर्श विहार कॉलोनी, झखड़ी महादेव आदि इलाकाें में जलजमाव बना हुआ है.
वहीं, अर्पणा बैंक कॉलोनी , सुंदर नगर , जजेज कॉलोनी , न्यू प्रगति नगर आदि कॉलोनियों में जलजमाव से लोग परेशान हैं. नगर पर्षद प्रशासन द्वारा खानापूर्ति के लिए ब्लीचिंग पाउडर व चूना मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है. अभी तक फॉगिंग तक नहीं करायी गयी है.पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि युद्ध स्तर पर मोटर पंप से जल निकासी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें