14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने कहा- बिहार चुनाव में नीतीश होंगे राजग का चेहरा, जदयू ने बयान का किया स्वागत, पासवान का विपक्ष पर तंज

नयी दिल्ली/पटना : जदयू के साथ अपनी पार्टी के गठजोड़ के भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को विराम लगा दिया. शाह ने कहा कि जदयू-भाजपा का गठबंधन अटल है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा. राष्ट्रीय स्तर पर, […]

नयी दिल्ली/पटना : जदयू के साथ अपनी पार्टी के गठजोड़ के भविष्य को लेकर लगायी जा रही अटकलों पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को विराम लगा दिया. शाह ने कहा कि जदयू-भाजपा का गठबंधन अटल है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

राष्ट्रीय स्तर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गठबंधन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. भाजपा अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में भाजपा और जदयू के बीच मतभेद की अटकलें लगायी जा रही थीं.

दरअसल, शाह से पूछा गया था कि अगले साल बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव क्या भाजपा अकेले लड़ने पर विचार कर रही है. उन्होंने गठबंधन में असहजता को तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह स्वाभाविक है कि स्थानीय स्तर पर कुछ मतभेद उभरें और यह एक स्वस्थ गठबंधन का संकेत है.

बस मतभेद को मनभेद में नहीं बदलना चाहिए. जदयू नेताओं ने शाह की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री के ताजा बयान से महागठबंधन में निराशा पैदा हो सकती है, जो राजग में टूट की उम्मीद कर रहा था. महागठबंधन के नेताओं का मानना था कि नीतीश कुमार लगातार तीन कार्यकाल मुख्यमंत्री रहे हैं, लेकिन मोदी और शाह के आक्रामक नेतृत्व के तहत भाजपा बिहार में प्रभाव बढ़ाने की योजना बना रही है. बता दें कि भारी बारिश से पटना में हाल ही में हुए जलजमाव सहित कई मुद्दों को लेकर भाजपा नेता गिरिराज सिंह और कुछ अन्य पार्टी नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा था. इस पर जदयू नेताओं की ओर से प्रतिक्रिया भी आयी थी.

जदयू ने शाह के बयान का किया स्वागत

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य में मंत्री श्याम रजक ने शाह की इस घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ने की बात कह कर कुछ लोगों की शंका को दूर करने का काम किया है. विपक्ष, जो इन बातों पर आनंद ले रहा था, यह उसके मुंह पर तमाचा है’. जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह जी का यह बयान राजग को चट्टानी मजबूती देगा और इससे उन लोगों को निराशा होगी, जो बिल्ली के भाग्य का छींका फूटने की राह देख रहे थे.

पासवान का विपक्ष पर तंज

शाह की इस घोषणा के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हमने हमेशा ही कहा है कि राजग में नेतृत्व को लेकर कोई भ्रम नहीं है. उन्होंने समस्तीपुर में कहा कि जाइए और विपक्ष से पूछिए कि इस बारे में उनका क्या कहना है, क्योंकि उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel