Advertisement
पटना :बेहतर मार्केटिंग से लाभकारी होगी ऑर्गेनिक खेती
बिहटा : किसान विज्ञान आरा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने कहा है कि ऑर्गेनिक उत्पादों की डिमांड की कोई सीमा नहीं है. किसान बेहतर मार्केटिंग के जरिये ऑर्गेनिक खेती को लाभकारी बना सकते हैं. श्री द्विवेदी रविवार को सिकंदरपुर में किसानों की एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी में राज्य के […]
बिहटा : किसान विज्ञान आरा के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने कहा है कि ऑर्गेनिक उत्पादों की डिमांड की कोई सीमा नहीं है. किसान बेहतर मार्केटिंग के जरिये ऑर्गेनिक खेती को लाभकारी बना सकते हैं. श्री द्विवेदी रविवार को सिकंदरपुर में किसानों की एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे.
संगोष्ठी में राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज सहित कई किसान व कृषि विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. संगोष्ठी का उद्देश्य रासायनिक उर्वरक से हो रहे स्वास्थ्य के नुकसान व खेती से युवाओं के होते मोहभंग पर प्रकाश डालना था.
कृषि वैज्ञानिक श्री द्विवेदी ने कहा कि लोग अपने परिवार को अच्छी चीज खिलाना चाहते हैं. रासायनिक उर्वरकों के इस्तेमाल से उपजाये गये फल, सब्जी व अनाज के परिणाम अब सामने आने लगे हैं. शहर को छोड़िए अब गांव में भी ऐसा कोई घर नहीं जिसमें परिवार का कोई सदस्य बीमार न हो. कई लोग तो गंभीर बीमारियों के शिकार हो चुके हैं. रासायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल ने हमारे स्वास्थ्य के साथ इतना बड़ा खिलवाड़ कर दिया. जिसकी भरपाई बगैर ऑर्गेनिक खेती के अब संभव नहीं.
शहर से लेकर गांव तक है ऑर्गेिनक उत्पाद की मांग
गांव से लेकर शहर तक ऑर्गेनिक पदार्थों का डिमांड बढ़ता जा रहा है. किसानों को सिर्फ इसकी मार्केटिंग का तरीका बदलना होगा. ग्राहकों के सहूलियत के मद्देनजर अपने उत्पादों को सही स्थानों तक डिलिवरी करना होगा.
पूर्व पुलिस महानिदेशक एसके भारद्वाज ने युवाओं से ऑर्गेनिक खेती करने में आगे आने की अपील की. इस अवसर पर पैनाल पंचायत की सरपंच बबीता कुमारी, संगीता कुमारी, गिरेंद्र नारायण गिरी, प्रितेश कुमार, रवि भूषण, बिरेंद्र सिंह सहित कई किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement